इजराइल-हमास जंग : तेल अवीव के लिए एअर इंडिया की सभी उड़ानें 18 अक्टूबर तक रद
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के बीच जारी जंग के कारण एअर इंडिया ने इजराइल के आर्थिक केंद्र तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें 18 अक्टूबर तक रद कर दी हैं।
हालांकि इजराइल में हालात सुधरे तो एक बार फिर से एअर इंडिया अपनी फ्लाइट का संचालन शुरु करेगा। अब तक एअर इंडिया की तेल अवीव के लिए हर सप्ताह पांच उड़ानें संचालित होती थी, जिनमें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को आने-जाने के लिए एक उड़ान शामिल थी।
विशेष चार्टर्ड उड़ानों का संचालन जारी रहेगा
फिलहाल इजराइल और हमास युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी कराने के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन विजय संचालित किया जा रहा है। बीते दो दिनों में लगभग 450 भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित वतन वापसी कराई गई। ऑपरेशन विजय के तहत एअर इंडिया ने अब तक दो उड़ानें संचालित की हैं। एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, वहां फंसे भारतीयों को वतन वापसी कराने के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ानों का संचालन जारी रहेगा।
युद्ध के दौरान ही सेवा निलंबित की गई
बीते सप्ताह हमास के लड़ाकों द्वारा दक्षिणी इजराइल में कई स्थानों पर हमला किया गया था। इसके कुछ घंटे बाद ही एअर इंडिया ने पहली बार सात अक्टूबर को तेल अवीव से अपनी सेवाएं निलंबित कर दी थीं। इसके बाद 14 अक्टूबर के लिए सेवाएं निलंबित की गई। अब 18 अकटूबर तक एअर इंडिया ने अपनी सेवाएं निलंबित कर दी है।
उल्लेखनीय है कि हमास और इजराइल युद्ध के बीच 1200 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है। वहीं 1500 से अधिक फलस्तीनियों के मारे जाने का अनुमान लगाया गया है। इजरायली सेना के द्वारा लगातार हमास पर जवाबी कार्रवाई की जा रही है।