नीतीश कुमार ने भाजपा पर लगाया मीडिया पर कब्जे का आरोप, कहा – अब केंद्र सरकार के जाने के बाद ही पढ़ेंगे अखबार
पटना, 11 अक्टूबर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसने मीडिया पर कब्जा कर लिया है। इसी वजह से नीतिश ने फैसला कर लिय है कि अब वह केंद्र सरकार की विदाई के बाद ही अखबार पढ़ेंगे।
नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अगला चुनाव में हम जितना लोगों को एकजुट कर रहे हैं और जनता का जो हालात है, यदि वह निर्णय ले ले और इन लोगों की हार होगी तो देश का बहुत कल्याण होगा। हम उन लोगों के ऊपर कुछ भी नहीं कहना चाहते। अभी तो मीडिया पर उनका कब्जा हो गया है तो हर जगह उन लोगों का ही बयान दिखता है। इधर-उधर की खबर प्लांट करते रहते हैं। इसलिए अब हम अखबार पढ़ना छोड़ दिए हैं जबकि हमारी आदत शुरू से ही अखबार पढ़ने की रही है। जब ये लोग चले जाएंगे और मीडिया स्वतंत्र हो जाएगी। उसके बाद अखबार पढूंगा।’
आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सबसे पहले सदन में रखेंगे
राज्य में जातिगत जनगणना के बाद अब तक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश नहीं किए जाने को लेकर सीएम नीतीश ने कहा, ‘ आर्थिक स्थिति का जो भी किया गया है, उसमें सभी जातियों का उल्लेख है। सबका उसी समय पूरा का पूरा सब करके हाउस में रख दिया जाएगा। उस वक्त सभी सांसद-विधायक को भी दे दिया जाएगा। एक-एक चीज को लोग जानेंगे। अधिक चिंता मत करिए। एक बार सभी पार्टियों के साथ मिलकर के हम लोगों ने तय किया। बहुत अच्छा हो गया। इसको सबसे पहले हम हाउस में रखेंगे, उसके बाद आगे क्या करना है वह बताएंगे।’
सम्राट चौधरी का नाम लेते ही भड़के
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नाम लेते ही नीतीश कुमार भड़क गए। जातीय गणना के बयान पर सम्राट चौधरी द्वारा निशाना साधे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘उसका नाम काहे आप लोग लेते हैं? उसके पिता को सम्मान किसने दिया था? कम उम्र में ही उसको विधायक और मंत्री किसने बनाया था? उसके बाप को इज्जत हमहि ही दिए न।’
‘वह रोज पार्टी बदलता है, उसका काम है अंड-बंड बोलना‘
तेजस्वी तादव की ओर देखते हुए नीतीश ने कहा, ‘इसके पिता जी बना दिए। वो (सम्राट चौधरी) रोज पार्टी बदलता है। उसका कोई मतलब है। कोई पार्टी बचा है। अब वह उधर (भाजपा) की तरफ चला गया है तो अंड-बंड बोलते रहता है। उसका काम है अंड-बंड बोलना। उसका कोई मतलब है। भाजपा जान बूझकर वैसे-वैसे लोगों को हमारे पीछे लगा रही है, जो सबसे ज्यादा हमको गाली दें। तो छोड़िए ना। हम उन लोगों के बात का कोई वैल्यू देते हैं?
भाजपा वाले सरकार के पैसे का गलत उपयोग कर रहे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से क्षेत्रीय पार्टी के खत्म होने के बयान पर सीएम नीतीश ने कहा, ‘वे लोग सरकार के पैसे का गलत उपयोग कर रहे हैं। इसलिए कुछ भी प्रचार कर रहे हैं। उसका कोई वैल्यू नहीं है। अब तो हम लोग कोई भी स्टेटमेंट देखने भी नहीं जाते हैं। आप चिंता मत कीजिए। उन लोगों से चाहने से कुछ होगा?’