श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जीतने वाली टीम खेलेगी भारत से फाइनल
नई दिल्ली, 14 सितंबर। एशिया कप में सुपर-4 का पांचवां मुकाबला आज गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी, जहां उसकी भिड़ंत भारत से होगी। सुपर-4 में अब तक श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों ने 2 में से 1-1 मैच जीता है।
अब तक सिर्फ टीम इंडिया ने ही एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं आज दूसरा फाइनलिस्ट भी तय हो जाएगा। श्रीलंका और पाकिस्तान, दोनों के लिए सुपर-4 का यह मुकाबला ‘करो या मरो’ वाला होगा। सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों को भारत ने शिकस्त दी है। वहीं दोनों टीमों ने सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की है। ऐसे में आज दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। मैच से पहले ही पाकिस्तान की ओर से प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जा चुका है। टीम में 5 चेंज दिखे। दरअसल भारत के खिलाफ खेले गए मैच में टीम तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ को निगल हुआ था, जिसके कारण नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और जमान खान के उनकी जगह ली है।
जमान खान श्रीलंका के खिलाफ मैच के जरिए अपना वनडे डेब्यू करेंगे। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल ही खेला है। इसके अलावा हारिस रऊफ की जगह वसीम जूनियर टीम का हिस्सा होंगे। वहीं टीम में बल्लेबाज़ फखर जमां, सलमान अली आगा और ऑलराउंडर फहीम अशरफ भी नहीं होंगे।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान।