पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता, दोनों देशों ने मजबूत संबंधों की प्रतिबद्धता दोहराई
नई दिल्ली, 8 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां G20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अपने सरकारी आवास पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएमओ ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत की। दोनों देशों ने इस बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की प्रतिबद्धता दोहराई।
🇮🇳 🤝 🇺🇸
🪷 प्रगाढ़ संबंधों का प्रमाण 🪷
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम अपने आवास पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की @narendramodi @POTUS @JoeBiden @PMOIndia
देखें इस बैठक की झलकियां 🎦 pic.twitter.com/GUyjc7LkFE
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 8, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बैठक ‘बहुत सार्थक’ रही। भारत एवं अमेरिका के बीच आर्थिक, दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के विषयों पर चर्चा हुई। इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाती रहेगी।
Happy to have welcomed @POTUS @JoeBiden to 7, Lok Kalyan Marg. Our meeting was very productive. We were able to discuss numerous topics which will further economic and people-to-people linkages between India and USA. The friendship between our nations will continue to play a… pic.twitter.com/Yg1tz9kGwQ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इससे भारत, अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं द्वारा जून में प्रधानमंत्री मोदी की वॉशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों पर हुई प्रगति की समीक्षा की।
Prime Minister @narendramodi and @POTUS @JoeBiden are holding talks at 7, Lok Kalyan Marg in Delhi.
Their discussions include a wide range of issues and will further deepen the bond between India and USA. 🇮🇳 🇺🇸 pic.twitter.com/PWGBOZIwNT
— PMO India (@PMOIndia) September 8, 2023
बाइडेन बोले – ‘आपको देखकर बहुत अच्छा लगा, प्रधानमंत्री मोदी‘
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर लिखा, ‘आपको देखकर बहुत अच्छा लगा, प्रधानमंत्री मोदी। आज और जी20 के दौरान हम पुष्टि करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका-भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील हैं।’
Great seeing you, Mr. Prime Minister.
Today, and throughout the G20, we'll affirm that the United States-India partnership is stronger, closer, and more dynamic than any time in history. pic.twitter.com/bEW2tPrNXr
— President Biden (@POTUS) September 8, 2023
बैठक में अमेरिका की ओर से अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी मौजूद थे जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे। मोदी अगले दो दिनों में 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं।
#G20India2023 शिखर सम्मेलन में पधारे सभी मेहमानों का भारत की पुण्य धरा पर स्वागत है 🇮🇳
अतिथि देवो भवः के मंत्र पर चलने वाला भारत 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होने जा रहे ऐतिहासिक 18वें #G20Summit में देशों के सत्कार के लिए तैयार है@g20org #G20India pic.twitter.com/RiMjBPoUeO
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 8, 2023
इसके पूर्व शुक्रवार की शाम राष्ट्रपति जो बाइडेन यहां पहुंचे। वहीं ह्वाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की अपनी यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। बाइडेन की पत्नी 72 वर्षीया जिल बाइडेन सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थीं। इसके बाद 80 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडेन की सोमवार तथा मंगलवार को कोरोना वायरस जांच की गई, हालांकि वह संक्रमित नहीं पाए गए।
शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की चिंताओं, यूक्रेन संघर्ष के परिणामों, निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य और एक खंडित भूराजनीतिक परिदृश्य में समावेशी विकास को बढ़ावा देने जैसी कुछ जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मंथन होगा।
प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि ये बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा का तथा विकास सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली में जी20 का शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में नया मार्ग प्रशस्त करेगा। मैं अगले दो दिन में वैश्विक नेताओं के साथ सकारात्मक बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। मैं कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के साथ मित्रता और सहयोग के संबंधों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय वार्ता करूंगा।’’
पीएम मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, रविवार को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे।