एशिया कप क्रिकेट : सुपर फोर के पहले मैच में पाकिस्तान की सहज जीत, हारिस व नसीम के सामने बांग्लादेश पस्त
लाहौर, 6 सितम्बर। सह मेजबान पाकिस्तान ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर चरण में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 63 गेंदों के रहते सात विकेट से से पूर्ण अंक अर्जित किए।
हारिस रउफ व नसीम शाह ने आपस में बांटे 7 विकेट
गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तानी जीत के हीरो उसके दो सुपरफास्ट गेंदबाज हारिस रउफ (4-19) व नसीम शाह (3-34) रहे, जिन्होंने आपस में सात विकेट बांटते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को 38.4 ओवरों में 193 रनों पर समेट दिया। जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवरों में ही तीन विकेट पर 194 रन बना लिए।
Remarkable team effort by Pakistan! Rauf's exceptional bowling, with figures of 4/19, set the stage by limiting the Tigers to a modest total of 193. In response, Imam and Rizwan's 50s ensured a confident chase, resulting in a promising 7-wicket win. 🇵🇰#AsiaCup2023 #PAKvBAN pic.twitter.com/fuehIGRKBG
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 6, 2023
इमाम-उल-हक व मो. रिजवान के दमदार पचासे
इमाम-उल-हक (78 रन, 84 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 63 रन, 79 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने दमदार अर्धशतकीय पारियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की भागीदारी से दल को जीत की राह दिखाई। इमाम की वापसी के बाद रिजवान ने आगा सलमान (नाबाद 12 रन) संग अटूट 35 रन जोड़कर जीत की औपचारिकता पूरी की।
मुशफिकुर व शाकिब की शतकीय भागीदारी निरर्थक
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रउफ व नसीम की अगुआई में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 10वें ओवर में 47 रनों पर ही बांग्लादेश के चार शीर्ष बल्लेबाजों को लौटा दिया था। हालांकि मुशफिकुर रहीम (64 रन, 87 गेंद, पांच चौके) और कप्तान शाकिब अल हसन (53 रन, 57 गेंद, सात चौके) ने अर्धशतकीय प्रयासों के बीच 100 रनों की साझेदारी से कुछ हद तक मामला संभाला।
लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज फिर हावी हो गए और बांग्लादेश के अंतिम पांच विकेट 19 रनों के भीतर गिर गए जबकि अंतिम चार बल्लेबाज सिर्फ नौ गेंदों के भीतर तीन रनों की वृद्धि पर लौट गए।
सुपर फोर के शेष पांच मैच अब श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस क्रम में नौ सितम्बर को कोलम्बो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला होगा। वहीं पाकिस्तान व भारत के बीच मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी मुलाकात 10 सितम्बर को होगी। सुपर फोर की शीर्ष दो टीमें 17 सितम्बर को फाइनल खेलेंगी।