पटना-कोटा एक्सप्रेस में तीर्थयात्रियों का दल फूड प्वॉइजनिंग का शिकार, ट्रेन में दो लोगों की मौत
आगरा, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से तीर्थयात्रा पर निकला 90 श्रद्धालुओं का दल फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गया। शनिवार को पटना-कोटा एक्सप्रेस से वाराणसी से मथुरा के लिए निकले जत्थे में शामिल नौ लोग ट्रेन में ही बीमार हो गए। रास्ते में ही एक बुजुर्ग महिला और आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचते ही एक अन्य बुजुर्ग की मौत हो गई। ट्रेन में बीमार सात लोगों को पुलिस ने रेलवे अस्पताल व एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया। बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। मृत व बीमार तीर्थयात्रियों के परिजनों को छोड़कर जत्थे में शामिल बाकी तीर्थयात्री मथुरा के लिए रवाना हो गए।
वाराणसी से शनिवार की शाम ट्रेन पर सवार हुआ था तीर्थयात्रियों का दल
प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी जिले का टूर ऑपरेटर गोपी 14 अगस्त की रात को धमतरी, रायपुर, कांकेर सहित आसपास के 90 तीर्थयात्रियों के दल को लेकर ट्रेन से निकला था। तीर्थयात्रियों का जत्था 16 अगस्त को वाराणसी पहुंचा। यहां दो दिन श्रीकाशी विश्वनाथ सहित अन्य मंदिरों के दर्शन के बाद जत्था 19 अगस्त को शाम पांच बजे करीब वाराणसी से पटना-कोटा एक्सप्रेस में मथुरा जंक्शन स्टेशन के लिए रवाना हुआ।
यात्रियों ने वाराणसी के धर्मशाला में तैयार भोजन रात को खाया था
वाराणसी में ट्रेन में चढ़ने से पहले जत्थे के लिए धर्मशाला में रात के भोजन के रूप में चावल और कद्दू की सब्जी बनी थी। ट्रेन में सवार होने के बाद रात करीब नौ बजे भोजन का वितरण किया गया। अधिकतर लोगों ने भोजन किया और कुछ लोगों ने सुबह भी चावल और कद्दू का सेवन किया। इस बीच लखनऊ में ट्रेन लगभग पांच घंटे लेट हो चुकी थी।
उमस भरी गर्मी के चलते रविवार सुबह ट्रेन में करीब दो दर्जन लोग उल्टी-दस्त की शिकायत करने लगे। साथ में मौजूद लोगों ने उन्हें दवा दी, लेकिन कोई ज्यादा असर नहीं हुआ। इसी दौरान धमतरी जिले के शिवनी की निवासी महिला नीताम (66) की मौत हो गई।
उमस भरी गर्मी के बीच साढ़े 10 घंटे विलंब से आगरा पहुंची थी ट्रेन
दोपहर 3:40 बजे ट्रेन जब लगभग साढ़े 10 घंटे विलंब से आगरा कैंट पहुंची तो गंभीर रूप से बीमार रामा निषाद को अटेंड किया गया तो उनकी भी मौत हो चुकी थी। जीआरपी और आरपीएफ ने उल्टी-दस्त से परेशान नौ लोगों को रेलवे अस्पताल व एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना था कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वॉइजनिंग का ही लग रहा है।