1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. हार्दिक पंड्या बोले – युवाओं को मौके देने के लिए रोहित और विराट को आराम दिया गया
हार्दिक पंड्या बोले – युवाओं को मौके देने के लिए रोहित और विराट को आराम दिया गया

हार्दिक पंड्या बोले – युवाओं को मौके देने के लिए रोहित और विराट को आराम दिया गया

0
Social Share

टरूबा (त्रिनिडाड), 2 अगस्त। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एक दिनी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-1 की जीत के बाद कप्तान व स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को दूसरे और तीसरे वनडे में इसलिए आराम दिया गया ताकि विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकें।

हार्दिक ने तीसरे वनडे में भारत की 200 रनों से बड़ी जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विराट और रोहित टीम का अभिन्न अंग हैं। वैसे ऋतुराज और अक्षर को भी मौका देना जरूरी था क्योंकि वे इतने वर्षों से खेल रहे हैं। उन्हें पता हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है। इसका मकसद युवाओं को मौका देना था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगर हमें किसी को परखना है तो उसका मौका दिया जाए।’

70 रनों की नाबाद पारी के लिए विराट को दिया धन्यवाद

पहले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद अंतिम मैच में 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक ने इसके लिए विराट कोहली को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मैने विराट से दो दिन पहले काफी उपयोगी चर्चा की। उन्होंने मुझे सलाह दी। वह मुझे इतने साल से खेलते देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रीज पर कुछ समय बिताओ और 50 ओवरों का मैच खेलने की आदत डालो। उन्होंने महत्वपूर्ण सलाह दी जो मेरे दिमाग में रही। मैं मौके के इंतजार में ही था और एक बार लय हासिल करने के बाद मैने अच्छी पारी खेली।’

‘दबाव के बिना आप हीरो नहीं बन सकते

हार्दिक ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे मैचों का इंतजार रहता है। हमें पता है कि नाकाम रहने पर निराशा होगी, लेकिन जिस तरह से टीम ने दूसरा मैच गंवाने के बाद वापसी की, वह काबिले तारीफ थी। दबाव के बिना आप हीरो नहीं बन सकते।’

स्कोर कार्ड

गौरतलब है कि मंगलवार को खेले गए तीसरे व अंतिम एक दिनी मुकाबले में भारत ने चार बल्लेबाजों के धुआंधार अर्धशतकीय प्रहारों के बल पर 50 ओवरों में पांच विकेट पर ही 351 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (4-37) व मुकेश कुमार (3-30) सहित अन्य गेंदबाजों ने कैरेबियाई टीम को 35.3 ओवरों में 151 पर समेट दिया।

भारतीय पारी ओपनरद्वय शुभमन गिल (88 रन, 92 गेंद, 11 चौके) व ईशान किशन (77 रन, 64 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) के बीच 118 गेंदों पर ही 143 रनों की तूफानी शतकीय भागीदारी देखने को मिली थी। शुभमन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया जबकि तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारियों के बीच कुल 184 रन बनाने वाले ईशान किशन ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने।

3 अगस्त से शुरू होगी 5 मैचों के टी20 सीरीज

दोनों टीमों के बीच अब तीन अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच यहीं ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code