करिअर का आखिरी टेस्ट खेल रहे अंग्रेज पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
लंदन, 30 जुलाई। अपने चमकदार अंततराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर का अंतिम टेस्ट खेल रहे अंग्रेज पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए द ओवल ग्राउंड पर रविवार का दिन अविस्मरणीय बन गया, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स के बाद ब्रॉड ने कर दी थी संन्यास की घोषणा
दरअसल, ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें व आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन खेल समाप्ति के बाद दुनिया के सफलतम गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में चौथे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड जब जिमी एंडरसन के साथ आखिरी बार मैदान पर बैटिंग करने के लिए आ रहे थे तो अद्भुत नजारा दिखा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया और क्रिकेट में उनके सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की। साथ ही ओवल में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर ब्रॉड की जमकर हौसला अफजाई की।
Stuart Broad makes his way to the pitch with Jimmy Anderson 🥺💫 pic.twitter.com/dpDJ5eoSt5
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 30, 2023
ब्रॉड ने टेस्ट करिअर की आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का
ब्रॉड ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करिअर की आखिरी पारी में नाबाद आठ रन बनाए। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद खेली और उस पर छक्का लगाया। ब्रॉड ने यह छक्का 81वें ओवर में मिचेल स्टार्क की अंतिम गेंद पर लगाया।
दूसरी तरफ टॉड मर्फी ने अगले ओवर में जिमी एंडरसन के पगबाधा आउट किया और इसके साथ ही इंग्लैंड की दूसरी पारी 395 रनों पर खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में जीत के लिए 384 रनों का टारगेट मिला। मेहमानों ने चौथे दिन दूसरे सत्र में बारिश के चलते खत्म होने तक बिना क्षति 135 रन बनाए थे। उस वक्त उस्मान ख्वाजा 69 और डेविड वॉर्नर 58 रन बनाकर खेल रहे थे। मेहमानों को अब अंतिम दिन जीत के लिए 249 रनों की दरकार रहेगी जबकि उसे सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। वहीं सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहे अंग्रेजों को बराबरी के लिए 10 विकेट गिराने होंगे।
इंग्लैंड के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात : ब्रॉड
37 वर्षीय ब्रॉड ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा था, ‘कल या सोमवार मेरी क्रिकेट का आखिरी मैच होगा। यह एक अद्भुत यात्रा रही है। नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। मैं अब भी क्रिकेट को उतना ही प्यार करता हूं, जितना पहले करता था। यह एक अद्भुत सीरीज रही, जिसका मैं हिस्सा बना। मैं हमेशा शीर्ष पर रहकर समाप्त करना चाहता था।’
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। वही, उन्होंने 2007 में टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ अपने करिअर की शुरुआत की थी। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 845* विकेट लिए हैं। ब्रॉड इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। कुल मिलाकर वह टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। ब्रॉड के अलावा मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और एंडरसन ने यह उपलब्धि हासिल की है।
एशेज सीरीज में चलता है ब्रॉड का सिक्का
एशेज सीरीज में बतौर अंग्रेज गेंदबाज ब्रॉड ने बादशाहत हासिल की है। वह इंग्लैंड के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एशेज सीरीज में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ है। ब्रॉड ने अब तक 40 मैचों में 151 विकेट झटके है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज हरफनमौला इयन बॉथम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने एशेज सीरीज में 148 विकेट लिए थे।