‘INDIA’ के 20 सांसद कल मणिपुर दौरे पर जाएंगे, सरकार और संसद को जमीनी स्थिति से कराएंगे अवगत
नई दिल्ली, 28 जुलाई। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार 29 व 30 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे, जो पिछले लगभग तीन माह से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है।
विपक्षी नेताओं ने शुक्रवार को यहां कहा कि सप्ताहांत में मणिपुर का दौरा करने वाला INDIA के घटक दलों के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल वहां पहले जमीनी स्थिति का आकलन करेगा और फिर हिंसा प्रभावित राज्य में समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को सिफारिशें देगा।
गौरव गोगोई की सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज से मणिपुर हिंसा की जांच की मांग
मणिपुर दौरे से पहले लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने मणिपुर में हिंसा की सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है। गोगोई ने मीडिया कहा, ‘भाजपा यह तस्वीर पेश चाहती है कि मणिपुर में सबकुछ ठीक है जबकि हिंसा अब भी जारी है। इसलिए हम चाहते हैं कि उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच कराई जाए कि यह सब कैसे हुआ।’
गौरव गोगोई ने मणिपुर सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि इतने लोगों को हथियार कैसे मिले? उनहोंने कहा, ‘मैं मणिपुर जाऊंगा और सच्चाई का पता लगाऊंगा। उस सच्चाई को संसद के सामने रखूंगा।’
तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव ने कहा, ‘विपक्षी प्रतिनिधिमंडल यह संदेश देना चाहता है कि हम मणिपुर के लोगों के साथ हैं। हम चिंतित हैं, हम चाहते हैं कि राज्य में शांति लौटे… सरकार विफल रही है, इसलिए हम वहां जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या समाधान निकाला जा सकता है।’
प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे ये सांसद
इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और फूलोदेवी नेताम, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल हेगड़े, तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, द्रमुक की कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पीपी मोहम्मद फैजल, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन और वीसीके पार्टी के टी. थिरुमावलवन शामिल होंगे।
इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, जदयू के अनिल हेगड़े भाकपा के संदोश कुमार, माकपा के ए ए रहीम, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता, द्रमुक के डी. रवि कुमार और आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर भी इस प्रतिनिमंडल का हिस्सा होंगे।