आईसीसी का सख्त एक्शन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध
नई दिल्ली, 25 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सख्त कदम उठाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर खराब आचरण के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। हरमनप्रीत यह सजा पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।
हरमनप्रीत गत 22 जुलाई को बांग्लादेश के विरुद्ध तीसरे वनडे में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन की दोषी पाई गई हैं। उन्हें दो अलग-अलग मालमों में सजा दी गई है। भारतीय कप्तान ने आउट होने के बाद बल्ला स्टंप पर दे मारा था। उन्होंने पैवेलियन लौटते समय अम्पायर से भी कुछ कहा और फिर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी अम्पायरिंग को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा उन्होंने दर्शकों की ओर भी कुछ इशारा किया था।
तीसरा मैच टाई छूटने के बाद बराबर रही थी सीरीज
गौरतलब है कि 22 जुलाई को भारत व बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हो रहा था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 225 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 225 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया।
लेवल 2 की दोषी करार दिए जाने के बाद मैच फीस की 75% राशि काटी गई थी
दरअसल, हरमनप्रीत को अपनी नाराजगी भरी प्रतिक्रिया का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। उनकी इस हरकत को देखते हुए उन्हें लेवल 2 का दोषी करार दिया गया और उनकी 75 प्रतिशत मैच फीस भी काट ली गई। हरमनप्रीत के बल्ले से विकेट पर हिट करने पर उनकी मैच फीस का 50 फीसदी काटा गया और प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उनके आचरण को लेकर उन पर 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया। हरमनप्रीत को तीन डिमेरिट प्वॉइंट का नुकसान हुआ, जिनमें दो डिमेरिट प्वॉइंट ऑन फील्ड हरकत के लिए और एक सेरेमनी में अम्पायर पर सवाल उठाने के लिए।
Welcome to Episode 2 of Unfiltered Harman: The Captain Speaks🗣️#HarmanpreetKaur #HarMonster #BanvInd pic.twitter.com/8eSoKxd4x3
— Sajan 🇮🇳 (@HarMonster7) July 22, 2023
हरमनप्रीत ने अम्पायरों पर निकाला गुस्सा
हालांकि हरमनप्रीत ने मैच खत्म होने के बाद अम्पायरों को लेकर भी काफी भला-बुरा कहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत ने कहा, ‘इस गेम सेरेमनी ने हमें बहुत कुछ सिखाया। क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अम्पायरिंग की जा रही थी, वो काफी हैरान करने वाली थी। अगली बार हम जब भी बांग्लादेश आएंगे तो हम सब तैयार रहेंगे कि इस तरह की अम्पायरिंग का सामना करना पड़ेगा। इतने पर ही भारतीय कप्तान शांत नहीं हुई और उन्होंने कहा कि यह एक Pathetic अंपायरिंग थी।
Why are you only here? The umpires tied the match for you. Call them up! We better have a photo with them as well – Harmanpreet Kaur
Bangladesh Captain took her players back to the dressing room after this incident 😳#HarmanpreetKaur #INDvsBAN pic.twitter.com/dyKGwPrnfG
— OneCricket (@OneCricketApp) July 23, 2023
कमेंट से नाराज बांग्लादेशी कप्तान निगार अपनी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम लौट गईं
चूंकि दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी थी, इसलिए फोटो सेशन के दौरान भी हरमनप्रीत शांत नहीं रह सकीं। उन्होंने बांग्लादेश की कप्तान को कह दिया, ‘आप यहां अकेली क्या कर रही हैं अम्पायर्स को भी बुला लीजिए। आपने मैच टाई नहीं किया है, ये तो अम्पायरों ने आपके लिए किया। उनको भी बुला लीजिए। बेहतर होगा कि हम उनके साथ भी फोटो क्लिक करवा लें। हरमनप्रीत की इस बात से नाराज होकर बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना अपनी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम लौट गईं।’