ज्ञानवापी प्रकरण : एएसआई सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची मस्जिद कमेटी, जिला अदालत के आदेश पर आज से होना है सर्वे
वाराणसी, 23 जुलाई। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने वाराणसी जिला जज के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। जिला जज ने ज्ञानवापी परिसर का सोमवार से एएसआई सर्वे कराने का आदेश दिया है।
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने रविवार को बताया कि वाराणसी जिला अदालत के आदेश के खिलाफ समिति के वकील ने एक याचिका दायर की है। समिति के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस पर सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि जिला जज ने अपने आदेश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेड क्षेत्र के सर्वेक्षण की अनुमति दी है। सर्वेक्षण में सील की गई कार्रवाई को शामिल नहीं किया जाएगा।
चार अगस्त तक देनी है रिपोर्ट
उधर चार हिन्दू महिला वादी के वकीलों में से एक सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि वकीलों की एक टीम सारनाथ में एएसआई के अधिकारी से मुलाकात करेगी। इस दौरान उन्हें अदालत के आदेश से अवगत कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार (21 जुलाई) को वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने एएसआई द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेड क्षेत्र का व्यापक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया ताकि यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद पहले से मौजूद हिन्दू मंदिर पर बनाई गई थी या नहीं। अदालत ने एएसआई को इस संबंध में चार अगस्त तक एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
इस तरह होगा सर्वेक्षण
चार हिन्दू महिला वादियों के आवेदन को स्वीकार करते हुए अदालत ने एएसआई को काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में उस भूखंड का डेटिंग, खुदाई और ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीकों का उपयोग करके एक व्यापक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था, जहां मस्जिद खड़ी है। हालांकि, अदालत ने उस क्षेत्र को बाहर रखने का आदेश दिया, जो मई 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से सील है। सील किया गया क्षेत्र वह है, जहां हिन्दू शिवलिंग होने की बात कहते हैं जबकि मुसलमानों का दावा है कि यह एक फव्वारे का हिस्सा है।
सर्वे टीम वाराणसी पहुंची
इस बीच सोमवार सुबह सात बजे से प्रस्तावित सर्वे के लिए एएसआई की टीम वाराणसी आ गई है। इस सिलसिले में तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर आवास पर रविवार देर रात उच्चस्तरीय बैठक चल रही थी। बैठक में वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, जिला प्रशासन के अफसर, एएसआई की टीम के अलावा हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के लोग भी शामिल थे।