1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया CUET-UG का परिणाम, 22000 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया CUET-UG का परिणाम, 22000 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया CUET-UG का परिणाम, 22000 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

0
Social Share

नई दिल्ली, 15 जुलाई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने  केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा – स्नातक (सीयूईटी-यूजी) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।

अंग्रेजी में सर्वाधिक 5,685 छात्रों के 100 पर्सेंटाइल

प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर अंग्रेजी में रहे और उसके बाद बायोलॉजी और अर्थशास्त्र में टॉपर रहे। 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए जबकि 4,850 उम्मीदवारों ने जीवविज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / जैव रसायन विज्ञान में शीर्ष स्कोर प्राप्त किया। इसके बाद अर्थशास्त्र में 2,836 उम्मीदवारों के 100 पर्सेंटाइल रहे।

परीक्षा के दूसरे संस्करण में 11.11 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे

उल्लेखनीय है कि एनटीए ने देशभर के विभिन्न शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में 21 मई से 23 जून तक सीयूईटी-यूजी 2023 परीक्षा आयोजित की थी। प्रवेश परीक्षा के दूसरे संस्करण में 11.11 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। आवेदकों की संख्या के हिसाब से CUET-UG देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इसके पहले संस्करण में 12.5 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख ने अपने आवेदन जमा किए थे।

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने बताया, ‘प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन सम-प्रतिशत पद्धति का उपयोग करके किया गया है, जिसमें एक ही विषय के लिए कई दिनों के दिए गए सत्र में छात्रों के प्रत्येक समूह के प्रतिशत का उपयोग करके प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना की गई है।

उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों और संगठनों द्वारा एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए सीयूईटी-यूजी 2023 के स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी व्यक्तिगत काउंसलिंग के बारे में निर्णय लेंगे।’

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल – जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने सीयूईटी यूजी 2023 स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले 12 जुलाई को एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2023 फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की थी। जो उम्मीदवार स्नातक कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट से अंतिम उत्तर कुंजी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET UG परिणाम 2023 ऐसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘सीयूईटी यूजी 2023 रिजल्ट’ का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
  • खुलने वाले नए पेज में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि जैसे क्रेडेंशियल भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका CUET UG 2023 स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अपना स्कोरकार्ड जांचें और उस पर उल्लिखित सभी विवरणों को सत्यापित करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपना CUET UG 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code