आर. अश्विन और जायसवाल के कायल हुए गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, तारीफ में कही ये बड़ी बात
रोसीयू, 15 जुलाई। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने रविचंद्रन अश्विन को भारत के महानतम मैच विनर में से एक बताया । उन्होंने पहले ही टेस्ट में 171 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल की परिपक्वता की भी तारीफ की। अश्विन ने 131 रन देकर 12 विकेट लिये। भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीता।
म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था जो हमने बनाया । इससे गेंदबाजों को मदद मिली । अश्विन और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ड्रेसिंग रूम में हम गेंदबाज के प्रदर्शन की अहमियत समझते हैं । मेरे हिसाब से अश्विन देश के महानतम मैच विनर में से एक है ।उसने हमारे लिये कई मैच जीते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है ।’’
वहीं 171 रन बनाने वाले जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी । अपने पहले ही टेस्ट में कठिन विकेट पर शतक जमाना जिस पर स्ट्रोक्स खेलना भी आसान नहीं था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी की जरूरत है । अलग अलग हालात के अनुसार खुद को ढालना और टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन करना । यह देखकर काफी अच्छा लगा।
इस प्रदर्शन से आगे उसका भी आत्मविश्वास बढेगा ।’’ म्हाम्ब्रे ने कहा ,‘शुरूआत अच्छी रही है ।मुझे लगा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगी । इससे आगे के मैचों में मदद मिलेगी ।’’ मौजूदा कैरेबियाई टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती लेकिन म्हाम्ब्रे ने कैरेबियाई टीम को हलके में लेने से इनकार किया । उन्होंने कहा ,‘‘ ये सब बाहरी आवाजें हैं ।ड्रेसिंग रूम में ऐसी कोई बात नहीं होती । हम यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और उसका सर्वोच्च प्रारूप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं । इससे बड़ी प्रेरणा क्या हो सकती है ।’’