गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, चार दिन पहले ही पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
अयोध्या, 11 जुलाई। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर अक्सर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब नया मामला यूपी के अयोध्या में देखने को मिला, जहां गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए। पत्थरबाजी से ट्रेन की कई बोगियों के शीशे चटक गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके। पत्थर लगने से सी1, सी3 और एग्जीक्यूटिव कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए। वहीं ट्रेन के भीतर बैठे यात्री इससे घबरा गए। हालांकि गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी।
अपनी बकरियों की मौत से नाराज शख्स ने ट्रेन पर फेंके पत्थर
एसएसपी अयोध्या ने इस घटना के संदर्भ में आरपीएफ के हवाल से बताया कि सहावत स्टेशन के पास वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की गई। घटना की जांच करने पर पता चला कि गत नौ जुलाई को मंगरू पासवान की छह बकरियों की इसी ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इससे नाराज होकर उसने अपने दो बेटों के साथ मिलकर मंगलवार को ट्रेन पर पत्थर फेंके। तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
7 जुलाई को पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से 7 जुलाई को गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया था, जिसके बाद नौ जुलाई से ही इसका नियमित संचालन शुरू हो गया। इस प्रकार देखें तो अपने नियमित संचालन के तीसरे ही दिन यह ट्रेन पत्थरबाजी का शिकार हो गई।