मध्य प्रदेश : शिवराज कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर, 24 हजार करोड़ की विद्युत सब्सिडी को दी स्वीकृति
भोपाल, 28 जून। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बैठक में लिए गए अहम निर्णयों की जानकारी दी। आज की बैठक में प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें दी गई हैं।
शिवराज कैबिनेट के सर्वाधिक अहम फैसले में 24,000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति दी गई है। मध्य प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बिजली की दरों में दी जाने वाली सब्सिडी की राशि 24 हजार करोड़ रुपये विद्युत कम्पनियों को दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही केला क्षतिपूर्ति राशि में भी वृद्धि की गई है।
6 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी, 5 रुपये में मिलेगी ‘मामा थाली‘
राज्य मंत्रिमंडल ने इसी क्रम में छह नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति दी। ये मेडिलक कॉलेज खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी में खुलेंगे। इसके अलावा दीनदयाल रसोई योजना के तहत पांच रुपये में ‘मामा की थाली’ भी मिलेगी।
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
- स्थानांतरण की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई की गई।
- RBC 6(4) में संशोधन : केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि।
- 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति।
- दीनदयाल रसोई योजना में पांच रुपये की ‘मामा की थाली’ भी मिलेगी
- 24,000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति।
- छह नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति।
- खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ व सीधी में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज।
- मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट
- MSP पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द निराश्रित शुल्क में छूट
- CM शहरी अधोसंरचना विकास योजना के लिए 17 सौ करोड़ रुपये स्वीकृत।
- चौथे चरण में 2 वर्षों के लिए 17 सौ करोड़ रुपये की स्वीकृति।