दिल्ली : मंडावली में मंदिर का अवैध निर्माण हटाने पर बवाल, पुलिस से भिड़े रहवासी, पैरामिलिट्री तैनात
नई दिल्ली, 22 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को एक हनुमान मंदिर की अनाधिकृत ग्रिल हटाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान इस कदर बवाल बढ़ा कि पैरामिलिट्री बुलानी पड़ी।
दरअसल मंदिर की ग्रिल हटाने के मुद्दे को लेकर स्थानीय लोग जबर्दस्त विरोध करने के साथ नारेबाजी करने लगे। हालांकि स्थानीय प्रशासन का कहना था कि ये ग्रिल अवैध है। वहीं प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंदिर प्रांगण वो ग्रिल हटा दिया है।
दिल्ली पुलिस ने जब विरोध कर रही स्थानीय महिलाओं पर सख्ती दिखाई तो महिलाएं भी अपने हाथों में लाठी और फावड़ा लेकर उनसे भिड़ गईं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। लेकिन पुलिस काररवाई से इलाके में तनाव व्याप्त है। इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है और स्थिति काबू में बताई जा रही है।
एक तरफ दिल्ली पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए हनुमान मंदिर के अवैध निर्माण को हटा दिया है, वहीं स्थानीय लोग लगातार नारेबाजी करते दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बीते 25 वर्षों ये यहां रह रहे हैं, लेकिन कभी किसी ने मंदिर में अवैध निर्माण की बात नहीं की है। उनके अनुसार बीते 20 वर्षों से मंदिर यहां हैं।