असम में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति, 10वीं कक्षा के बच्चों को अब नहीं देनी होगी बोर्ड परीक्षा
दिसपुर, 6 जून। असम सरकार ने राज्य में पढ़ने वाले बच्चों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस क्रम में नई शिक्षा नीति जल्द लागू की जाएगी। इसके तहत दसवीं कक्षा के बच्चों को बोर्ड की परीक्षा नहीं देनी होगी। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने खुद इस आशय की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि असम नई शिक्षा नीति (NEP) को लागू करेगा और नीति को लागू करने के लिए शिक्षा क्षेत्र को युक्तिसंगत बनाएगा। SEBA और AHSEC को मर्ज करने और इस शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की योजना पर काम चल रहा है।

स्थानीय स्तर पर मीडिया से बातचीत में सीएम सरमा ने कहा कि एसईबीए और एएचएसईसी को मर्ज करने और इस शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नया बोर्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को देखते हुए लिया गया है।
