सिंगापुर ओपन बैडमिंटन : श्रीकांत, प्रियांशु राजा की आसान जीत, सिंधु, प्रणय, साइना व लक्ष्य पहले दौर में परास्त
सिंगापुर, 6 जून। दुनिया के पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और युवा प्रियांशु राजावत ने मंगलवार को यहां आसान जीत के सहारे सिंगापुर ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में जगह बना ली। लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, अनुभवी एचएस प्रणय और युवा लक्ष्य सेन को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा।
विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने सिंगापुर इनडोर स्टेडियम के कोर्ट नंबर दो पर खेले गए पुरुष एकल के पहले दौर में थाईलैंड के केंटाफोन वेंगचारोन को 43 मिनट में 21-15, 21-19 से हराया। हालिया महीनों में कमजोर प्रदर्शन के चलते विश्व रैंकिंग में 23वीं रैंकिंग तक जा खिसके 30 वर्षीय श्रीकांत की अगले दौर में चीनी ताइपे के चियो हाओ ली से मुलाकात होगी, जिन्होंने जबर्दस्त उलटफेर करते हुए जापानी दिग्गज केंटा निशिमोटो को 21-18, 21-18 से हराया।
प्रियांशु ने जापानी खिलाड़ी को सीधे गेमों में हराया
पुरुष एकल में पहले दिन कोर्ट पर उतरे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में श्रीकांत के अलावा सिर्फ प्रियांशु राजावत जीत सके। उन्होंने जापानी सुनेयामा को 21-12, 21-15 से शिकस्त दी। 21 वर्षीय राजावत की अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए एक अन्य जापानी और तीसरी सीड कोडाई नाराओका से मुलाकात होगी।
WHATTA START 🤩🌟
Priyanshu beats WR-15 Kanta Tsuneyama 🇯🇵 21-12, 21-15 to enter Round of 16 🫡🔥
Keep it up champ 👏👏
📸: @badmintonphoto @himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #SingaporeOpen2023#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/5pz2PITZPB
— BAI Media (@BAI_Media) June 6, 2023
लक्ष्य सेन पहला गेम जीतने के बाद पांचवीं सीड से हारे
लेकिन मलेशिया मास्टर्स के रूप अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने के बाद इस टूर्नामेंट में उतरे प्रणय के पास युवा कोडाई नेरोका की चुनौती का कोई जवाब नहीं था। जापान के तीसरे वरीय खिलाड़ी ने 56 मिनट चले मुकाबले में 21-15 21-19 से जीत दर्ज की। वहीं लक्ष्य सेन पांचवीं सीड चोउ तिएन चेन के खिलाफ पहला गेम जीतने के बाद लय बरकरार नहीं रख सके और उन्हें एक घंटा नौ मिनट में ताइवानी खिलाड़ी ने 18-21, 21-17, 21-13 से शिकस्त दी।
सिंधु को विश्व नंबर एक यामागुची ने तीन गेमों में मात दी
गत चैंपियन सिंधु को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में 21-18, 19-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी। वह पिछले हफ्ते थाईलैंड ओपन के भी पहले दौर में हार गईं थी। वहीं पूर्व विश्व नंबर एक साइना नेहवाल को रत्चानोक इंतानोन के हाथों 13-21, 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी। महिला एकल के एक अन्य मुकाबले में आकर्षि कश्यप को थाई स्पर्धी सुपिंदा काटेथोंग ने 21-17, 21-9 से हराया।
SRIKANTH, ARJUN/DHRUV SAFLEY THROUGH R16
Srikanth Kidambi defeated Kantaphon Wangcharoen 🇹🇭 21-15,21-19
Dhruv/Arjun defeated Lucas/Ronan 🇫🇷 21-16,21-15 #SingaporeOpen2023 pic.twitter.com/dtKQQClYEC
— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) June 6, 2023
युगल में अर्जुन व कपिला ने जीता पहला मैच
उझर एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने लुकास कार्वी और रोनान लबार की फ्रांसीसी जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में 21-16, 21-15 से हराया।