शहबाज सरकार ने इमरान खान को नो फ्लाई लिस्ट में डाला, अब देश नहीं छोड़ सकेंगे पूर्व पाक पीएम
इस्लामाबाद, 25 मई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उस समय बड़ा झटका लगा, जब शहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया। यानी इमरान अब पाकिस्तान नहीं छोड़ सकते।
इमरान की पत्नी सहित पीटीआई के 80 सदस्यों पर यह प्रतिबंध लागू होगा
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 80 सदस्यों में से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को नो-फ्लाई सूची में डालकर देश छोड़ने पर रोक लगा दी। नो-फ्लाई सूची में कासिम सूरी, असद उमर, असद कैसर, असलम इकबाल, यास्मीन राशिद, मुराद सईद, मलिका बुखारी, फवाद चौधरी और हम्माद अजहर जैसे प्रमुख पीटीआई के नाम शामिल हैं।
आंतरिक मंत्रालय की ओर से सभी हवाई अड्डों को सख्त निर्देश जारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंतरिक मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काररवाई की है कि इन व्यक्तियों के नाम देशभर के सभी हवाई अड्डों और निकास बिंदुओं पर उपलब्ध कराए जाएं। संबंधित अधिकारियों को प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने और किसी भी सूचीबद्ध व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से विदेश यात्रा करने से रोकने का निर्देश दिया गया है।
हिंसा मामले में 2 जून तक जमानत पर हैं इमरान
गौरतलब है कि गत नौ मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से अर्धसैनिक रेंजरों द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध शुरू हो गया था, जिससे पूरे देश में अशांति फैल गई थी। हिंसक प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार, प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर धावा बोल दिया था और लाहौर में एक कोर कमांडर के घर में आग लगा दी थी। हिंसा के मद्देनजर दायर तीन आतंकवाद मामलों में इमरान दो जून तक जमानत पर हैं।