1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. Karnataka Election 2023: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 लोगों के नाम शामिल
Karnataka Election 2023: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 लोगों के नाम शामिल

Karnataka Election 2023: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 लोगों के नाम शामिल

0
Social Share

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में भाजपा- कांग्रेस में जमकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। ऐसे में कर्नाटक चुनाव को लेकर में सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारक की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की 26 एवं 30 अप्रैल के अलावा 6 मई को कर्नाटक में रैली की तैयारी है।

  • बीजेपी के स्टार प्रचारकों के नाम
    1. पीएम नरेंद्र मोदी
    2. जगत प्रकाश नड्डा
    3. राजनाथ सिंह
    4. अमित शाह
    5. नितिन गडकरी
    6. बीएस येदियुरप्पा
    7. नलिन कुमार कटील
    8. बसवराज बोम्मई
    9. प्रह्लाद जोशी
    10. डीवी सदानंद गौड़ा
    11. केएस ईश्वरप्पा
    12. एम गोविंद करजोल
    13. आर अशोक
    14. निर्मला सीतारमण
    15. स्मृति ईरानी
    16. धर्मेंद्र प्रधान
    17. मनसुख भाई मंडविया
    18. के अन्नामलई
    19. अरुण सिंह
    20. डीके अरुणा
    21. सीटी रवि
    22. योगी आदित्यनाथ
    23. शिवराज सिंह चौहान
    24. हेमंता बिस्वा सरमा
    25. देवेंद्र फडणवीस
    26. प्रभाकर कोरे
    27. शोभा करंदलजा
    28. ए नारायणास्वामी
    29. भगवंत खुबा
    30. अरविंद लिंबावल्ली
    31. बी श्रीरामुलु
    32. कोटा श्रीनिवासा पुजारी
    33. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल
    34. उमेश जाधव
    35. चालावदी नारायणास्वामी
    36. एन रविकुमार =
    37. जीवी राजेश
    38. जग्गेश
    39. श्रुति
    40. तारा अनुराधा

किच्चा सुदीप का नाम नहीं

हैरान करने वाली बात तो ये है कि बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का नाम शामिल नहीं किया है। हालांकि, बीते दिनों किच्चा सुदीप ने खुद ही ऐलान किया था कि वो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करने जा रहे हैं और बीजेपी का प्रचार भी करेंगे। किच्चा सुदीप के इस ऐलान को लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी।

बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे जारी किये जायेंगे। कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code