कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बोले – भाजपा से टिकट के लिए लाइन में खड़े मुस्लिम, मोदी-योगी पर भरोसा
संभल, 13 अप्रैल। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी संभल धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नगरपालिका उम्मीदवार चेयरमैन पद के लिए खासकर मुसलमान लोग भरोसा जता रहे हैं और यहां से सदस्य और चेयरमैन पद के लिए लगातार टिकट मांगने के लिए उम्मीदवार आगे आ रहे हैं। यही तो भरोसा योगी-मोदी सरकार का है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका सहयोग’ लेकर आगे बढ़ना है।
मंत्री धर्मपाल ने कहा कि आज मुस्लिम समाज के लोग भी टिकट मांगने के लिए आगे लाइनों में खड़े हैं। मोदी जी ने कहा है कि मुसलमानों के एक हाथ में कुरान होगा और दूसरे में लैपटॉप होगा। उसी का असर है कि चेयरमैन पद, सदस्य पद के फार्म के लिए लाइन में मुसलमान खड़े हैं।
धर्मपाल सिंह ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उसने साबित कर दिया है कि अतीत अहमद हो या कोई, योगी सरकार में नहीं बख्शा जाएगा। यहां कानून राज है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी राज में अपराधियों को कहीं स्थान नहीं मिलेगा। अतीक अहमद पर काररवाई चल रही है। उससे प्रदेश में क्या देश में भी बदमाशों के हौसले लगातार पस्त हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार और मोदी सरकार के प्रति आमजन के दिलों में कानून व्यवस्था के ऊपर भरोसा कायम हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसा जनता को कहा था कि बदमाशों के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी, बिल्कुल वैसी ही मुहिम चल रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों का उत्तर प्रदेश में कहीं स्थान नहीं है।
अब लगातार अपराधी प्रदेश में कानून व्यवस्था और योगी राज में तौबा करते हुए नजर आ रहे हैं। इधर सीएम योगी और पीएम मोदी की कानून व्यवस्था पर आमजन के दिलों में विश्वास जाग रहा है। लगातार अपराधियों के खिलाफ चला बुलडोजर और बदमाशों के खिलाफ मुहिम के तहत जो योगी जी ने कहा था कि बदमाशों को मिट्टी में मिला देंगे आज वही मुहिम प्रदेश में दिखाई दे रही है।