उमेश पाल हत्याकांड : अतीक और अशरफ 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल, रिमांड के बाद 3 शिफ्ट में होगी दोनों से पूछताछ
प्रयागराज, 13 अप्रैल। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की गुरुवार को यहां सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। मामले की सुनवाई के बाद दोनों भाइयों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
रिमांड के बाद दोनों से 3 शिफ्ट में टीम पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए स्पेशल टीम तैयार की गई है। अतीक और अशरफ से 200 से भी अधिक सवाल पूछे जाएंगे। पांचों शूटर के ठिकानों को लेकर पूछताछ भी होगी।
इस बीच उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आज ही झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित, पांच-पांच लाख रूपये के ईनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही अतीक फूट फूट कर रोने लग गया।
अतीक अहमद की पेशी के दौरान मारपीट की भी जानकारी मिली है। मीडियाकर्मियों के फोन छीने गए। कई वकीलों की मीडियाकर्मियों से नोकझोंक हुई । वहीं कोर्ट के अंदर और बाहर अतीक के खिलाफ नारेबाजी हुई।