AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर बोले केजरीवाल – ‘राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मनीष सिसोदिया को पहुंचाया जेल…’
नई दिल्ली, 11 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है। केजरीवाल ‘आप‘ को चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
सीएम केजरीवाल ने जेल में बंद अपने दो पूर्व मंत्रियों – मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद करते हुए कहा कि उन्हें जेल इसलिए भेजा गया है कि उनका कसूर था कि एक ने गरीब बच्चों के सपनों को पंख दिए जबकि दूसरे ने सभी का इलाज मुफ्त कर दिया।
इस देश को पहली बार हम लोगों ने Positive राजनीति दी है।
आज मैं इस देश की जनता को आवाहन करना चाहता हूं:
India को नंबर 1 देश बनाने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़िए। 🇮🇳
इस Number पर Missed Call दें:
📞987 1010 101-CM @ArvindKejriwal #IndiasOnlyHopeAAP pic.twitter.com/rNMoiJWqRI
— AAP (@AamAadmiParty) April 11, 2023
केजरीवाल ने 10 वर्षों की छोटी अवधि में ‘आप‘ को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने को चमत्कारी और अविश्वसनीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाता है। पार्टी ने दिखाया है कि कैसे ईमानदारी से चुनाव जीता जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपने पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया है।
‘आप‘ की विचारधारा तीन स्तंभों पर टिकी
अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर पार्टी की विचारधारा को याद करते हुए कहा, ‘आप विचारधारा के तीन स्तंभ हैं – ‘कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और मानवता। देश सेवा में जान चली जाए, अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझूंगा। कतरा-कतरा खून बह जाए, बहुत सौभाग्यशाली समझूंगा। करोड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सलाम, जिनकी वजह से आज आप राष्ट्रीय पार्टी बनी है।‘
‘जरूरत पड़ने पर जेल जाने के लिए तैयार रहें, डरने वाले पार्टी छोड़ दें‘
केजरीवाल ने ‘आप‘ कार्यकर्ताओं से कहा कि जरूरत पड़ने पर जेल जाने के लिए तैयार रहें और कहा कि जो लोग इससे डरे हुए हैं, उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए। गौरतलब है कि ‘आप‘ ने देश के चार राज्यों – दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने की मांग की थी। केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है।