गुजरात एटीएस ने अवैध हथियार आपूर्ति गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार
अहमदाबाद, 8 अप्रैल। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हथियारों की तस्करी और आपूर्ति में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 15 पिस्तौल, पांच देसी बंदूकें और 16 कारतूस मिले हैं।
एटीएस अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी करने के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की एक टीम ने गत चार अप्रैल को एक बस अड्डे पर दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चार पिस्तौल और चार कारतूस मिले। राजकोट जिले के रहने वाले दोनों व्यक्तियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान चार और लोगों के गिरोह में शामिल होने का पता चला, जिसके बाद एटीएस ने बाकी आरोपितों को सुरेंद्रनगर और राजकोट जिलों से गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि आरोपित आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन आदि के मामले दर्ज हैं। हथियारों की अवैध आपूर्ति में अन्य लोगों की संलिप्तता की विस्तृत जांच की जा रही है।