एलन मस्क ने ट्विटर के पुराने लोगो को किया बहाल, ‘डॉगी’ मीम की जगह फिर लौटी ‘ब्लू बर्ड’
नई दिल्ली, 7 अप्रैल। एलन मस्क ने ट्विटर के पुराने लोगो को फिर बहाल कर दिया है। इससे पहले ट्विटर के ऑफिशियल बर्ड लोगो को क्रिप्टो करेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) के डॉगी मीम में बदल दिया था। इस फैसले से ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने दुनिया को चौंका दिया था।
मस्क ने कुछ दिनों पहले ही प्रतिष्ठित ब्लू बर्ड लोगो को बदल दिया, जो कि वेब संस्करण पर होम बटन के रूप में काम करता था। इसकी जगह डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के ‘डॉगी’ मीम के साथ। विशेष रूप से, मूल लोगो ट्विटर के मोबाइल एप पर बरकरार रहा। इसे देखते हुए, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के लोगो के अपडेट पर टिप्पणियों की बाढ़ ला दी थी। कई लोगों ने इसका विरोध भी किया, इसके बावजूद एलन ने अपने मन की ही की। पर अब ट्विटर के लोगो को एक बार फिर बदल दिया गया है।
पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया था ट्विटर का लोगो
गौरतलब है कि ट्विटर का ब्लू बर्ड लोगो शुरू से ही ट्विटर का लोगो है। इसे अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया था। दरअसल, एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से वह इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कुछ न कुछ बदलाव करते रहे हैं और उन्हीं बदलाव में से एक था ट्विटर का आधिकारिक लोगो में बदलाव करना।
डॉगी मीम रिमूव होने के बाद क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन 9 फीसदी तक गिरी
हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि डॉजकॉइन के इंवेस्टर्स ने एलन के खिलाफ जो मुकदमा कर रखा है, उसी से ध्यान भटकाने के लिए एलन ने ट्विटर के लोगो को कुछ समय के लिए बदल दिया था। वहीं सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफॉर्म के होम बटन से डॉगी मीम रिमूव होने के बाद क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन नौ फीसदी तक गिर गई है। सोमवार को ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने लोगो में शिबा-इनू का एक कार्टून देखा, जो असल में क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन का प्रतिनिधित्व करता है।