कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कल पटियाला जेल से रिहा होंगे, पिछले वर्ष रोड रेज मामले में हुई थी सजा
पटियाला, 31 मार्च। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पटियाला जेल से रिहा कर दिए जाएंगे। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पिछले महीने मुख्यमंत्री भगवंत मान से पार्टी के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की जल्द रिहाई के लिए आग्रह किया था, जो वर्तमान में पटियाला की सेंट्रल जेल में रोड रेज मौत के मामले में एक वर्ष की सजा काट रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वारिंग की अपील राज्य मंत्रिमंडल द्वारा जेल में बंद पांच दोषियों को विशेष छूट देने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी देने के एक दिन बाद आई है, हालांकि उनकी जल्द रिहाई की अटकलों के बावजूद सिद्धू का नाम उनमें शामिल नहीं था।
This is to inform everyone that Sardar Navjot Singh Sidhu will be released from Patiala Jail tomorrow.
(As informed by the concerned authorities).
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 31, 2023
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सिद्धू की जल्द रिहाई की अटकलें इतनी तेज थीं कि उनके समर्थकों ने राज्य के कुछ शहरों में उनके स्वागत में होर्डिंग और बैनर लगा दिए थे। हालांकि, जब उन्हें इस अवसर पर रिहा नहीं किया गया, तो मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को कांग्रेस के कई नेताओं से आलोचना का सामना करना पड़ा।
अमृतसर से पूर्व विधायक नवजोत सिद्धू को 20 मई, 2022 को लगभग 35 वर्ष पुराने (1988) के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया था।
कैंसरग्रस्त पत्नी का भावुक ट्वीट – ‘मैंने तो भगवान से मौत मांग ली‘
इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू की कैंसरग्रस्त पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पति को याद करते हुए आज एक और भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब के लिए प्यार किसी भी चीज से बढ़कर रहा है। मैंने तो गुस्से (प्यार भरा गुस्सा) में उन्हें सबक सिखाने के लिए मौत मांग ली है। भगवान की कृपा का इंतजार है।’
2/2 I will give you what you have asked for but not against the will of Supreme Consciousness. So HE left me in between. Each person’s destiny and journey is different. We have no right to question it. The only person who needs correction is our own self. HIS WORLD: HIS LAWS.
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) March 31, 2023
सिद्धू की पत्नी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मैं तुम्हें वह सब दूंगी, जो तुमने मांगा है। लेकिन परम चेतना की इच्छा के विरुद्ध नहीं। इसलिए उसने मुझे बीच में ही छोड़ दिया है। प्रत्येक व्यक्ति की नियति और यात्रा अलग-अलग होती है। हमें इस पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। व्यक्ति को सिर्फ खुद में सुधार लाने की आवश्यकता होती है। उसकी दुनिया, उसके कानून।’
खुद दी थी कैंसर की जानकारी
डॉ. नवजोत कौर ने इससे पहले खुद बताया था कि उनका कैंसर दूसरे स्टेज में है। उन्होंने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा था, ‘वह एक ऐसे अपराध के लिए जेल में बंद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं है। इसमें जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें माफ कर दीजिए। हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग है।’ वह आगे लिखती हैं, ‘माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।’