भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी
वाराणसी, 26 मार्च। मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या कर ली है। आकांक्षा दुबे का शव सारनाथ क्षेत्र स्थित सोमेंद्र होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है।
एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी आई थीं आकांक्षा
आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड और हॉट डांस के लिए फेमस थीं। मॉडलिंग में भी उन्होंने अपने करिअर को ऊंचाई दी। फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वह वाराणसी आई थीं। होटल सोमेंद्र में बाकी फिल्म यूनिट के साथ वह भी रुकी हुई थीं।
रविवार सुबह जब काफी देर बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं निकली और होटल स्टाफ को भी शक हुआ, इसके बाद फिल्म यूनिट से जुड़े हुए लोगों को इसकी जानकारी दी गई। यूनिट के लोगों और होटल के स्टाफ ने जब दरवाजा खोला तो सामने आकांक्षा दुबे फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलीं, जिसके बाद मौके पर पहुंची सारनाथ थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच शुरू की।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस फिल्म की यूनिट से जुड़े हुए लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आकांक्षा दुबे के घर वालों को भी इसकी सूचना दी गई है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि आखिर वो कौन सी वजह थी, जिसके कारण अभिनेत्री ने ये कदम उठाया या फिर यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
आकांक्षा भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं
आकांक्षा भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं। उन्होंने कुछ ही समय में भोजपुरी इंडस्ट्री अपनी पहचान कायम कर ली थी। आकांक्षा ने भोजपुरी के कई बड़े अभिनेताओं और गायकों संग काम किया। उन्होंने पवन सिंह, समर सिंह, खेसारी लाल और कई मशहूर गायक-अभिनेताओं के साथ काम किया था।
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने हाल ही में पवन सिंह के साथ अपने आने वाले गाने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। आकांक्षा का पवन सिंह के साथ नया गाना ‘आरा कभी हारा नहीं’ आज ही रिलीज हुआ है।
View this post on Instagram
आकांक्षा दुबे ने ‘वीरों के वीर’ और ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ नाम की फिल्मों में नजर आ चुकी थीं। आकांक्षा ने चार दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया के एक पोस्ट में कहा था कि ‘वह कह रही हैं कि बुरी कल भी नहीं थी और अच्छी आज भी नहीं हैं।’