भारत में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 1890 नए मामले आए सामने, 5 माह में सबसे ज्यादा
नई दिल्ली, 26 मार्च। भारत में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही देश में 1890 नए कोविड केस सामने आए हैं। यह संख्या पिछले 149 दिनों में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस (उपचाराधीन मरीज) की संख्या बढ़कर 9433 हो गई है। इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को देश में 2208 कोरोना केस सामने आए थे।
दिनभर में 7 लोगों को मौत भी हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड से सात और मौतें भी देश में दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में पिछले 24 घंटे में जहां दो-दो मौतें हुईं। वहीं, केरल से तीन मौतों की सूचना सामने आई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि कोविड के देश में अब तक आए कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,04,147) दर्ज की जा चुकी है। सक्रिय केस अभी देश में कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक पॉजिटिविटि रेट देश में 1.56 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटि रेट अभी 1.29 प्रतिशत है।