लखनऊ, 23 मार्च। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए उनके खातों में 462 करोड़ 80 लाख की धनराशि भेज दी है। ये धनराशि फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की गई है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मौसम की मार ने प्रदेश के कई किसानों की फसल चौपट कर दी थी। बारिश और ओलावृष्टि में गेहूं, सरसों आदि की फसलें बर्बाद हो गई थीं। इसके बाद सरकार ने फसलों का मुआयना कराकर किसानों की सूची तैयार करवाई। सूची तैयार होने के बाद योगी सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा देने का एलान किया था। उसी घोषणा के तहत गुरुवार को किसानों के खाते में मुआवजे की राशि भेजी गई।
50 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे जायद की फसलों के बीज : शाही
इस बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि यूपी के किसानों को जायद की फसलों के लिए मोटे अनाज – ज्वार, बाजरा, रागी के साथ ही उड़द व मूंग के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए 15.31 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। राज्य सरकार के इन प्रयासों से ढाई लाख हेक्टेयर का रकबा बढ़ेगा और 50 हजार मीट्रिक टन उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी।
अब 24 मार्च तक होगा गोष्ठी व मेले का आयोजन
सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को सलाह दी कि सरसों आदि की फसल निकल चुकी है। अब खाली हुए खेत में जायद की फसलों के तहत मोटे अनाज की बोवाई की जाए। उन्होंने बताया कि कृषि मेलों और किसान गोष्ठियों में किसानों को कृषि यंत्रों पर 10 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि किसानों की बढ़ती रुचि को देखते हुए 21 मार्च की बजाए अब 24 मार्च तक जिलेवार आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए गोष्ठी व मेले का आयोजन कर कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरणों का वितरण कराया जाएगा।