Parliament Session: संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी, आज भी हंगामे के आसार
नई दिल्ली, 16 मार्च। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बीते तीन दिनों से जमकर हंगामा हो रहा है। कई मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं। बीजेपी राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए बयान को लेकर कांग्रेस को घेर रही है, जबकि विपक्षी दल अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। संसद में आज भी हंगामा होने के आसार हैं।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लंदन से लौट चुके हैं। राहुल गांधी आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है कि राहुल लंदन में दिए अपने बयान को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर सकते हैं। वहीं बीजेपी सांसद राहुल गांधी के बयान को लेकर उनसे लगातार माफी की मांग कर रहे हैं।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विशेष समिति बनाकर एक सांसद के रूप में राहुल के आचरण की जांच की मांग की है। वहीं, केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल लोकतंत्र खत्म होने की बात कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उनके कारण कांग्रेस खत्म हो रही है।