
अहमदाबाद, 12 मार्च। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दोहरे शतक से भले ही वंचित रह गए, लेकिन उनकी 186 रनों (364 गेंद, 15 चौके) की जोरदार पारी के सहारे भारत यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे व अंतिम टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी 571 रनों तक पहुंचाने में अवश्य सफल हो गया। इसके साथ ही टीम इंडिया को पहली पारी में मेहमानों के खिलाफ 91 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना क्षति तीन रन बनाए और वह अभी 88 रन पीछे है।
Stumps on Day
of the Fourth #INDvAUS Test!#TeamIndia
88 runs ahead in the Final Test and Australia will resume batting tomorrow at 3/0.
We will back tomorrow with Day 5 action!
Scorecard – https://t.co/8DPghkx0DE @mastercardindia pic.twitter.com/Rf72OD81YR
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस अंतिम मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल शेष है और ऐसे में मुकाबले का परिणाम निकलने की संभावना नगण्य है। लेकिन रविवार को अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जिस प्रकार प्रभावी दिखे, उससे हल्की उम्मीद जगी है। टूटते विकेट पर यदि अंतिम दिन भारतीय स्पिनर्स कोई करिश्मा करने में सफल हुए तो मुकाबला दिलचस्प परिणाम की ओर बढ़ भी सकता है।
Stat of the day
In the first innings of the fourth #INDvAUS Test, #TeamIndia had a Fifty-run stand for each of the first six wickets
pic.twitter.com/Vvs6WiwTTD
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
फिलहाल भारतीय पारी की बात करें तो शुभमन गिल के अलावा 39 माह बाद अपना 28वां टेस्ट जमाने वाले यह कोहली ही थे कि भारत अहम बढ़त पाने में सफल हो सका। तीन विकेट पर 289 रनों से पूर्वाह्न भारत की पारी आगे बढ़ाने वाले कोहली ने रवींद्र जडेजा (28 रन, 84 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व विकेटकीपर श्रीकर भरत (44 रन, 88 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के साथ क्रमशः 64 व 84 रनों की अर्धशतकीय साझेदारियां कीं।
विराट और अक्षर के बीच छठे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी
उसके बाद विराट और अक्षर पटेल (79 रन, 113 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बीच छठे विकेट पर हुई 162 रनों की साझेदारी के सहारे भारत ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (480) भी पार कर लिया। हालांकि अंतिम सत्र में अक्षर को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड मार दिया (6-555) तो उसके बाद ज्यादा देर पारी नहीं चली और 16 रनों के अंतर चार बल्लेबाज निकल गए।
अपने दोहरे शतक से 14 रनों के फासले पर विराट अंतिम बल्लेबाज के रूप में नेथन लॉयन (3-151) के तीसरे शिकार बने। लॉयन के अलावा टॉड मर्फी ने 113 रन देकर तीन विकेट लिए। कुल मिलाकर भारतीय पारी में गिरे नौ विकेटों में आठ स्पिनरों के खाते में गए जबकि श्रेयर अय्यर चोट के चलते बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। अब वांछित परिणाम के लिए उम्मीदें भारतीय स्पिनरों पर टिकी हैं, जो जीत के सहारे भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन में सीधी प्रवेश दिला सकते हैं।