ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज का अहमदाबाद में रंग-गुलाल से स्वागत, साबरमती आश्रम का दौरा भी किया
अहमदाबाद, 8 मार्च। भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज बुधवार की शाम अहमदाबाद पहुंचे। एल्बनीज का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वह साबरमती आश्रम भी गए और यहां राजभवन में होली भी खेली, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उन्हें गुलाल लगाया।
Honoured to celebrate Holi in Ahmedabad, India. Holi’s message of renewal through the triumph of good over evil is an enduring reminder for all of us. pic.twitter.com/DSyxcY02bX
— Anthony Albanese (@AlboMP) March 8, 2023
होलियाना अंदाज में शानदार स्वागत से अभिभूत दिखे एल्बनीज
होलियाना अंदाज में शानदार स्वागत से अभिभूत दिखे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘अहमदाबाद, भारत में होली मनाकर अभिभूत हूं। होली का बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश हम सभी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई समझौत होंगे
ऑस्ट्रेलियाई पीएम 11 मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल, संसाधन और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मेडेलीन किंग और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी साथ आया है। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।
Happy Holi to everyone who celebrated at home in Australia. pic.twitter.com/5OcedkNfil
— Anthony Albanese (@AlboMP) March 8, 2023
अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पीएम मोदी संग स्टेडियम में मौजूद रहेंगे
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच के पहले दिन एंथनी एल्बनीज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
इस बीच एंथनी एल्बनीज के स्वागत में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत आपके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए उपयोगी विचार-विमर्श की प्रतीक्षा कर रहा है।’
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के भारत दौरे के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी और पीएम एल्बनीज वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पीएम दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
भारत रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज ने ट्विटर पर कहा था कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने और हमारे क्षेत्र में स्थिरता और विकास के लिए एक ताकत बनने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। एल्बनीज ने ट्वीट किया था, ‘आज मैं मंत्रियों और व्यापारिक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भारत ला रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक समृद्ध दोस्ती है, जो हमारे साझा हितों, हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हमारे लोगों के बीच के बंधन और एक स्नेही लेकिन मजबूत दोस्ती पर आधारित है।’
दरअसल, बतौर प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज की यह पहली भारत यात्रा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले से ही व्यापक रणनीतिक या सामरिक साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया क्वाड का भी हिस्सा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान रक्षा क्षेत्र से संबंधित कई नए समझौते हो सकते हैं।