आर्थिक संकट से उबर रहा श्रीलंका, विदेश मंत्री अली साबरी ने मदद के लिए भारत को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली, 3 मार्च। श्रीलंका ने पिछले वर्ष आर्थिक संकट से उबरने में उसकी मदद करने के प्रयासों के लिए भारत को धन्यवाद दिया है। श्रीलंकाई विदेश मंत्री एमयूएम अली साबरी ने शुक्रवार को कहा, ‘अन्य सभी देशों ने मिलकर वह नहीं किया, जो भारत ने उनके देश के लिए किया। हम भारत के बहुत आभारी है।’
‘भारत ने हमारे लिए जो किया, वह किसी ने नहीं किया‘
जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आए अली साबरी ने कहा, ‘भारत हमारी रिकवरी और स्थिरीकरण का सबसे बड़ा भागीदार है। मुझे लगता है कि अन्य सभी देशों ने मिलकर वह नहीं किया, जो भारत ने हमारे लिए किया। 3.9 अमेरिकी बिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन ने हमें एक और दिन लड़ने के लिए लाइफ लाइन दी थी। हम भारत के बहुत आभारी हैं।’
‘मुझे लगता है कि हम रिकवरी के रास्ते पर वापस आ गए हैं‘
साबरी ने श्रीलंका की मौजूदा स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘पिछले मई-जून के पतन के बाद से श्रीलंका एक लंबा सफर तय कर चुका है। हमारी मुद्रास्फीति नियंत्रण में है, रुपया स्थिर है, कतारें अब नहीं हैं, पर्यटन वापस उछल गया है और श्रीलंकाई लोगों ने सामान्य चैनलों के माध्यम से अपना धन वापस भेजना शुरू कर दिया है।’
उन्होने कहा, ‘यह स्थिरता की नींव है और इसके साथ ही हम इस महीने के अंत तक आईएमएफ (IMF) ईएफएफ (EFF) कार्यक्रम की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि हम रिकवरी के रास्ते पर वापस आ गए हैं।’