सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का मामला, बोले सीजेआई- पहले हाईकोर्ट जाएं
नई दिल्ली, 28 फरवरी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के खिलाफ चुनौती देने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जिस दौरान उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस से मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया। इस बीच सीजेआई ने कहा उन्हें हाई कोर्ट जाना चाहिए या दूसरे कानूनी विकल्प अपनाने चाहिए। वहीं मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है। बता दें कि ये पहली बार है जब गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी। दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था। जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने इस मामले में एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी।
इसमें एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा था। इसी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को मामला दर्ज किया था। रविवार को इसी मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।