UP Budget 2023 : बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की पूजा अर्चना, देखें Video
लखनऊ,22 फरवरी। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज बुधवार सुबह 11 बजे विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधान सभा में बजट प्रस्तुत करेंगे। योगी सरकार 2.0 का यह दूसरा बजट होगा। माना जा रहा है कि इस बार सरकार करीब 7 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करेगी, जो ऐतिहासिक होगा।
वहीं बजट पेश करने से पहले योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने घर पर पूजा-अर्चना की। बता दें कि बजट का आकार करीब 7 लाख करोड़ रहने की संभावना है जिसमें युवाओं, किसानों, महिलाओं के साथ बुनियादी विकास के लिए ज्यादा उम्मीदें है।
इसके अलावा बजट में एक्सप्रेस वे विस्तार, शिक्षा, एयरपोर्ट, बालिका शिक्षा व रोजगार पर फोकस की भी उम्मीद है। वहीं निवेशकों के लिए विभिन्न नीतियों के तहत सब्सिडी राशि का भी प्रावधान होगा। इस बजट में हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य पूरा करने की भी झलक देखने को मिलेगी।
इसके अलावा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज के लिए 500 करोड़ रुपए, पुलिस सुधार, नई सड़कों व पुलों का जाल बिछाने और अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुविधाएं व चौकसी बढ़ाने के लिए सरकार बजट में घोषणा कर सकती है।