नई दिल्ली, 19 फरवरी। मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को अपराह्न भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। दोपहर 12 बजकर 54 मिनट पर आए भूकंप की गहराई धार में सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी। हालांकि इस भूकंप से किसी के भी हताहत और नुकसान की जानकारी नहीं है।
Earthquake of Magnitude:3.0, Occurred on 19-02-2023, 12:54:32 IST, Lat: 22.07 & Long: 74.56, Depth: 10 Km ,Location: 151km WSW of Indore, Madhya Pradesh, India for more information Download the BhooKamp App @Indiametdept @moesgoi @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @DrJitendraSingh pic.twitter.com/dZKpzjtHMN
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 19, 2023
गौरतलब है कि आज ही अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी भाग में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक रिपोर्ट में बताया कि ताजा भूकंप मध्याह्न 12 बजकर 12 मिनट पर आया, जो भूटान सीमा के निकट वेस्ट कामेंग में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
Earthquake of Magnitude:3.8, Occurred on 19-02-2023, 12:12:18 IST, Lat: 27.46 & Long: 92.20, Depth: 10 Km ,Location: 34km ESE of Tawang, Arunachal Pradesh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/2AxtTbus0k @Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/MkDA4gsfeW
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 19, 2023
मध्य-उत्तरी असम व भूटान के पूर्वी हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है। पूर्वोत्तर भारत उन क्षेत्रों में आता है, जहां भूकंप आने की काफी आशंका रहती है।