भारत ने रचा इतिहास : इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का पहला संस्करण जीता
पोचेफ्सट्रूम, 29 जनवरी। भारतीय टीम ने रविवार को यहां महिला क्रिकेट में इतिहास का सृजन किया, जब उसने एकतरफा फाइनल में 36 गेंदों के शेष रहते इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का पहला संस्करण अपने नाम कर लिया।
Congratulations to the Indian Team for a special win at the @ICC #U19T20WorldCup. They have played excellent cricket and their success will inspire several upcoming cricketers. Best wishes to the team for their future endeavours. https://t.co/BBn5M9abHp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2023
सेनवेज पार्क में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लिश टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तितास रणदीप साधु (2-6) की अगुआई में भारतीयों की मारक गेंदबाजी के सामने 17.1 ओवरों में सिर्फ 68 रनों पर सीमित हो गई। इसके जवाब में शेफाली वर्मा एंड कम्पनी ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के सहारे 14 ओवरों में तीन विकेट पर 69 रन बनाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। भारत के विपरीत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बमुश्किल बच जाने वाला इंग्लैंड दोबारा करिश्मा नहीं कर सका।
कमजोर लक्ष्य के सामने भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब तेज रन बनाने के चक्कर में ओपनरद्वय कप्तान शेफाली (15 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व टूर्नामेंट में सर्वाधिक 297 रन बनाने वालीं श्वेता सेहरावत (5) 20 रनों के भीतर ही लौट गईं।
🫡💪🙌#TeamIndia CHAMPIONS pic.twitter.com/B4OM8unDr5
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
गोंगडी तृषा के साथ मिलकर सौम्या तिवारी ने दिलाई आसान जीत
लेकिन सौम्या तिवारी (नाबाद 24 रन, 37 गेंद, तीन चौके) व गोंगडी तृषा (24 रन, 29 गेंद, तीन चौके) ने 46 रनों की भागीदारी से दल को 68 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि लक्ष्य से एक रन की दूरी पर तृषा को एलेक्सा स्टोनहाउस ने बोल्ड मार दिया। फिलहाल सौम्या ने सिंगल लेकर दल की खिताबी जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
साधु और अर्चना ने 22 पर ही गिरा दिए थे इंग्लैंड के 4 विकेट
इसके पूर्व तितास साधु और अर्चना देवी (2-17) ने अंग्रेज महिलाओं की शुरुआत बिगड़ दी और चार ओवरों में ही 22 पर चार विकेट गिर चुके थे। इनमें मुख्य बैटर व कप्तान ग्रेस स्क्रीवेन्स (4) और नियाम हॉलैंड (10) भी शामिल थीं, जिन्हें अर्चना ने लौटाया।
शुरुआती 10 ओवरों में 39 पर पांच विकेट खो चुके इंग्लैंड की सर्वोच्च स्कोरर रायना मैकडोनाल्ड-गे (19 रन, 24 गेंद, तीन चौके) रहीं, जो पार्शवी चोपड़ा (2-13) की दूसरी शिकार बनीं। इसी क्रम में 17 गेंदों के शेष रहते इंग्लैंड की पारी बिखर गई। अंततः छोटे स्कोर को भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।