पुणे, 31 दिसम्बर। भारतीय खिलाड़ियों – युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने शनिवार को यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में टाटा ओपन महाराष्ट्र के पांचवें संस्करण के एकल क्वालीफाइंग दौर के शुरुआती मुकाबलों में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
भांबरी ने जहां एकतरफा मैच में डिएगो हिडाल्गो को जहां 6-2, 6-2 से हराया वहीं वाइल्ड कार्ड के रूप में ड्रॉ में प्रवेश पाने वाले चेन्नई निवासी रामनाथन ने ओटो वर्टानेनेन के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 2-6, 7-5, 6-2 के अंतर से जीत हासिल की।
गुणेश्वरन सहित 3 अन्य भारतीय परास्त
हालांकि क्वालीफाइंग राउंड के पहले दिन अन्य तीन भारतीयों – प्रजनेश गुणेश्वरन, सिद्धार्थ रावत और आदित्य बलसेकर को अपने-अपने मैचों में हार का सामना करना पड़ा। गुणेश्वरन को जहां पूर्व विश्व नंबर 45 मैक्सिमिलियन मार्टरर के खिलाफ तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-7 (6), 6-3, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा वहीं रावत के खिलाफ जेडोनेक कोलार को 6-1, 6-7 (4), 6-1 से मैच जीतने की राह में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बलसेकर को फ्लावियो कोबोली ने 6-3, 6-0 से हराया।
पहले दौर के अन्य मैचों में, पिछले वर्ष सेमीफाइनलिस्ट एलियास येमेर ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिलजन जेकिक के रिटायर होने के बाद आगे का सफर तय किया। इसके अलावा मटिया बेलुची ने व्लादिस्लाव ओर्लोव को 6-4, 6-4 से हराया और निकोला मिलोजेविक ने भी निकोलस डेविड इओनेल को इसी अंदाज में 6-3, 6-2 से हराया।
मुख्य ड्रॉ के मुकाबले 2 जनवरी से खेले जाएंगे
क्वालीफायर का दूसरा और अंतिम राउंड रविवार को खेला जाएगा। इसमें भांबरी, रामनाथन और अन्य की निगाहें जीत हासिल कर अपने लिए मुख्य ड्रॉ में स्थान पक्का करने पर होंगी। भांबरी और रामनाथन अंतिम राउंड के मैच में क्रमशः येमेर और बेलुची से भिड़ेंगे। मुख्य ड्रॉ के मुकाबले दो जनवरी से सात जनवरी तक खेले जाएंगे।