डॉक्टरों ने पीएम मोदी की मां हीरा बेन की तबीयत को लेकर दिया बड़ा अपडेट
अहमदाबाद, 29 दिसंबर। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन (100 ) को तबीयत खराब होने के बाद कल बुधवार को अहमदाबाद में एक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। वहीं आज डाॅक्टरों ने कहा कि पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत में सुधार है जिसके चलते उन्हेंन कल अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
इससे पहले पीएम मोदी मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही बुधवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों से उनका हाल जाना। अस्पताल में वह करीब डेढ़ घंटे तक रहे। हीरा बा जून में ही 100 साल की हुई हैं। वहीं यूएन मेहता अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती किया गया है हालांकि उनकी हालत स्थिर है।
- राहुल, खरगे ने की थी स्वास्थ्य लाभ की कामना
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य पार्टी नेताओं ने PM मोदी की मां के अस्वस्थ होने पर बुधवार को चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।