सैंड आर्टिस्ट ने खास अंदाज में दी क्रिसमस की बधाई, रेत पर बनाई 27 फीट ऊंची सांता क्लॉज की शानदार पेंटिंग
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर। देश में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को इस पावन त्योहार की बधाई दी है। इसी बीच, सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने, जोकि हर खास मौकों पर अपनी रेत पर पेंटिंग बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं, इस बार भी उन्होंने क्रिसमस के दिन रेत पर 27 फीट उंची सांता क्लॉज की पेंटिंग बनाई है और लिखा- “मेरी क्रिसमस।”
ओडिशा के सुदर्शन पटनायक ने रेत पर सांता क्लॉज की पेंटिंग बनाने के लिए टमाटर का प्रयोग किया है। विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमस 2022 के अवसर पर गोपालपुर बीच पर सांता क्लॉज की रेत की मूर्ति बनाई। 27 फीट ऊंची और 60 फीट चौड़ी सांता क्लॉज को बनाने के लिए सैंड आर्टिस्ट ने 1500 किलो टमाटर का उपयोग किया। इस पेंटिंग के साथ ही इन्होंने सांता की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में बहुत ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है। लोग नाचते हुए, नई पोशाक पहनकर और अपने प्रियजनों को हार्दिक उपहार देकर दिन बिताते हैं।
बता दें कि, क्रिसमस 2021 के मौके पर सुदर्शन पटनायक ने 5400 लाल गुलाब और अन्य फूलों की मदद से पुरी समुद्र तट पर सांता क्लॉज की 50 फीट लंबी, 28 फीट चौड़ी रेत की मूर्ति बनाई थी। वह पिछले 17 सालों से क्रिसमस के दौरान सैंड आर्ट बना रहे हैं। उनकी कई रेत की मूर्तियां लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना चुकी हैं। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता रेत कलाकार सुदर्शन ने दुनिया भर में 60 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।