मध्य प्रदेश के रीवा में नहर में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत, सीएम शिवराज ने जताया शोक
रीवा, 19 दिसंबर। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में नहर में नहाने गयीं तीन सगी बहनों की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इटौरा गांव के समीप स्थित एक नहर में तीनों बहनें कल नहाने के लिए गयीं थीं। नहाने के दौरान सबसे छोटी बहन का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी, उसे बचाने उससे बड़ी बहन ने प्रयास किया और दोनों डूबने लगीं।
दोनों बहनों को डूबता देख सबसे बड़ी बहन भी नहर में कूंद गयी और तीनों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों के शवों को नहर से बरामद कर लिया है। तीनों बहने इटौरा गांव की रहने वाली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत तीनों के शवों को परिजनों को सौप दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
- सीएम शिवराज ने तीन बच्चियों के निधन पर जताया शोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले में नहर में डूबने से तीन बच्चियों के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है। सीएम चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नहर में नहाने के दौरान कल हुई दुर्घटना में तीन बच्चियों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं।