फीफा विश्व कप : शूटआउट विशेषज्ञ क्रोएशिया ने ब्राजील को बाहर का रास्ता दिखाया, अब अर्जेंटीना से होगी मुलाकात
दोहा, 10 दिसम्बर। पेनाल्टी शूटआउट विशेषज्ञ के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके गत उपजेता क्रोएशिया ने एक और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पांच बार के पूर्व चैंपियन ब्राजील को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया और निर्धारित व अतिरिक्त समय में 1-1 की बराबरी के बाद शूटआउट में 4-2 की जीत से फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मेंout प्रवेश कर लिया। क्रोएशिया की अब लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने का हक पाने के लिए दो बार के पूर्व विजेता अर्जेंटीना से पार पाना होगा, जिसने शुक्रवार की रात खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल में निर्धारित व अतिरिक्त समय तक 2-2 की बराबरी के बाद स्पॉट किक में नीदरलैंड्स को 4-3 से हराया।
Croatia advance to the Semi-final! 👏@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 9, 2022
क्रोएशियाई गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच फिर नायक बनकर उभरे
दरअसल पूर्व क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में असाधारण बचाव करने वाले क्रोएशियाई गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच एक बार फिर नायक बनकर उभरे, जिन्होंने नियमित समय में ब्राजील के किसी भी शॉट को गोल में नहीं बदलने दिया। यही नहीं उन्होंने शूटआउट की अंतिम चुनौती में भी रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाए और क्रोएशिया की जीत सुनिश्चित की।
Croatia's hero… again! 🇭🇷🧤#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/w8QroYs2aJ
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 9, 2022
नेमार ने 77वें गोल से महानतम पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की
एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेला गया मुकापला निर्धारित समय तक गोलरहित छूटा। अतिरिक्त समय में पहले नेमार ने ब्राजील को बढ़त दिलायी थी, लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेट्कोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की। नेमार (105+1वें मिनट) के गोल करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इस 77वें गोल से उन्होंने ब्राजील के लिए पेले के सर्वकालिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की। लेकिन पेट्कोविच के गोल ने स्कोर बराबर कर दिया।
Football is a cruel game 💔#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 9, 2022
स्पॉट किक में क्रोएशिया के लिए निकोला व्लासिच, लोवरो माजेर, लुका मोदरिच और मिस्लाव ओरिसिच ने गोल किए। ब्राजील के रोड्रिगो के शॉट का लिवाकोविच ने बचाव किया। कासीमिरो और पेड्रो के शॉट सफल रहे, लेकिन मार्किन्होस के चूकते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया, जिसमें बड़ी तादाद में ब्राजील के प्रशंसक मौजूद थे। वहीं क्रोएशियाई खेमे में खुशियों की लहर छा गयी।
The scenes! 🤩🇭🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/oqD5m1Icjx
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 9, 2022
क्रोएशिया ने पिछले विश्व कप की कहानी दोहराई
देखा जाए तो क्रोएशियाई टीम पिछले विश्व कप (2018, रूस) की कहानी दोहराती नजर आ रही है, जहां उसने पूर्व क्वार्टर फाइनल और फिर क्वार्टर फाइनल मुकाबले पेनाल्टी शूट आउट में जीते और फिर सेमीफाइनल में अतिरिक्त समय में अपने नाम किया। हालांकि फाइनल में उसे फ्रांस के हाथों 2-4 से मात खानी पड़ी थी। अब यह देखना होगा कि इस बार क्रोएशिया का सफर किस मुकाम पर जाता है। टीम टूर्नामेंट के पिछले 10 नॉकआउट मैचों में से आठ में सफल रही है। वहीं ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी।