मुंबई, 12 नवम्बर। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी बुरे दौर से गुजर रही है। पाकिस्तानी मीडिया में अफवाह उड़ रही है कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इस कपल के करीबी दोस्त ने भी दोनों के आधिकारिक रूप से तलाक होने की बात पाकिस्तानी मीडिया में कही है। इस जोड़ी के रिश्ते में आई अड़चन की वजह पाकिस्तान की एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिसके कारण सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की जोड़ी टूटने की कगार पर है।
आयशा उमर संग बढ़ी शोएब की नजदीकियां
सोशल मीडिया पर इन दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शानिया और शोएब मलिक के एक करीबी दोस्त कहा कि यह कपल बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं। इन दोनों के तलाक का सबकुछ फाइनल हो चुका है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की वजह पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस और मॉडल आयशा उमर हैं। खबर यह भी सामने आ रही है कि शोएब मलिक का आयशा के साथ अफेयर चल रहा है। पिछले कुछ महीने से शोएब और आयशा को साथ देखा गया है। वहीं दोनों ने एक मैग्जीन के लिए स्विमिंग पूल में बोल्ड फोटोशूट भी करवाया था जिसकी तस्वीर सोशल पर अब तेजी से वायरल हो रही है।
शोएब मलिक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर की अफेयर की खबरों में कितनी सच्चाई है फिलहाल यह कहा नहीं जा सकता है। हालांकि लोगों का मानना है कि आयशा से नजदीकियों के कारण ही सानिया और शोएब का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि आयशा पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्हें पाकिस्तान का स्टाइल आयकन भी माना जाता है।