कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जारी किया घोषणापत्र, 10 गारंटी देने का वादा, एक लाख लोगों को रोजगार भी शामिल
शिमला, 5 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र के अनुसार पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा।
अगर युवा को रोजगार दे दिया जाए, तो वो देवभूमि को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और कांग्रेस कैबिनेट की पहली बैठक में 1 लाख युवाओं को रोजगार देगी।
ये गारंटी है हमारी…
आपके विश्वास पर हम खरे उतरेंगे।#हिमाचल_कांग्रेस_प्रतिज्ञा_पत्र pic.twitter.com/T7lTaJ5L1p
— Congress (@INCIndia) November 5, 2022
महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देंगे और गाय का गोबर भी खरीदेंगे
कांग्रेस ने घोषणापत्र में हिमाचल की जनता को 10 गारंटी देने का वादा किया है, जिसमें महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और दो रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद शामिल है। इसके अलावा पार्टी ने पुरानी पेंशन योजना और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10 करोड़ ‘स्टार्टअप निधि’ देने का वादा किया है।
हिमाचल प्रदेश डेयरी विकास, पशुपालन, मत्स्य पालन करने वाले किसानों के जीवन में परिवर्तन की तरफ कदम बढ़ा रहा है।
हमने छत्तीसगढ़-राजस्थान में भी करके दिखाया है, अब हम देवभूमि में परिवर्तन लाने जा रहे हैं।#हिमाचल_कांग्रेस_प्रतिज्ञा_पत्र pic.twitter.com/xFPPslmLAD
— Congress (@INCIndia) November 5, 2022
फलों की कीमत बागवान ही तय करेंगे
घोषणापत्र में कहा गया है कि फलों की कीमत बागवान ही तय करेंगे। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी स्कूल खोले जाने की बात कही गई है। इसके अलावा मोबाइल वैन से हर गांव में मुफ्त इलाज की सुविधा देने का भी वादा किया गया है। वहीं, पार्टी ने पशुपालकों से रोजाना 10 लीटर दूध खरीद करने का भी वादा किया है।
LIVE: Congress releases manifesto for Himachal Pradesh assembly elections at HPCC office in Shimla. #हिमाचल_कांग्रेस_प्रतिज्ञा_पत्र https://t.co/3IZIcVPYAT
— Congress (@INCIndia) November 5, 2022
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी रहे मौजूद
घोषणापत्र जारी करने के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू, एआईसीसी सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू और मनीष चतरथ मौजूद थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
कांग्रेस की गारंटी हिमाचल प्रदेश के बागवानों, किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने जा रही है…
हमने वादे निभाए हैं, हम वादे निभाएंगे।#हिमाचल_कांग्रेस_प्रतिज्ञा_पत्र pic.twitter.com/u4LmGT3whd
— Congress (@INCIndia) November 5, 2022
‘लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही भाजपा‘
पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है और उसने पांच वर्ष पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए। शांडिल ने कहा, ‘यह महज चुनावी घोषणापत्र नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास तथा कल्याण के लिए तैयार दस्तावेज है।’