टी20 विश्व कप : विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में बना सकते हैं यह विश्व रिकॉर्ड
पर्थ, 30 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली नया विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं। ग्रुप-2 में अपने पहले दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की दावेदारी के लिए अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। आज की जीत भारत के लिए लगभग सेमीफाइनल का दरवाजा खोल देगी।
महेला जयवर्धने का सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 28 रन दूर
श्रेष्ठ फार्म में चल रहे विराट कोहली के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। वह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से महज 28 रन दूर हैं। कोहली यदि 28 रन बना लेते हैं तो वह पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं जबकि कोहली अब तक 23 मैचों की 21 पारियों में 989 रन बना चुके हैं।
टी20 विश्व कप में एक हजार रनों की उपलब्धि के भी करीब
कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 11 रन भी बना लेते हैं तो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे। उनसे आगे महेला जयवर्धने ही हैं। कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मैच में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया था, जो 965 रन के साथ अब तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।
खास बात यह है कि विराट अगर विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि हासिल करते हैं तो उनको पीछे छोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा। ऐसा इसलिए उनके बाद जितने खिलाड़ी हैं, वह संन्यास ले चुके हैं। रोहित शर्मा जरूर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और वर्तमान में वर्ल्ड कप खेल भी रहे हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में अब तक 904 रन बनाए हैं।
12 अर्धशतक का विश्व रिकॉर्ड पहले ही बना चुके हैं
डेविड वॉर्नर भी इस लिस्ट में हैं जो 778 रन बनाकर छठे नंबर पर हैं। ऐसे में उनके लिए 1000 रनों तक पहुंचना मुश्किल है। गौरतलब है कि कोहली पहले से ही आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक (12) लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।