चलते-चलते राहुल गांधी ने क्यों पकड़ा हाथ? एक्ट्रेस पूनम कौर ने खुद बताया, शिवसेना भी BJP पर भड़की
नई दिल्ली,30 अक्टूबर। तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभिनेत्री पूनम कौर का हाथ पकड़े राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। शनिवार को बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कथित तौर पर अपमानजनक टिपण्णी की थी।
पूनम कौर ने भी उन्हें जवाब दिया है। अभिनेत्री ने बताया है कि आखिर राहुल ने उनका हाथ क्यों पकड़ा था। उन्होंने कहा है कि जब वह लगभग फिसल कर गिरने लगीं, तब राहुल गांधी ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। उन्होंने आगे लिखा, “यह बिल्कुल आपका अपमान है। याद रखें कि प्रधानमंत्री ने नारीशक्ति की बात कही थी।”
वहीं, जयराम रमेश ने प्रीति गांधी को ‘विकृत और बीमार दिमाग’ वाली महिला करार दिया है जबकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में अपने दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं। पवन खेड़ा ने लिखा, ‘आपको इलाज की जरूरत है, आपकी मानसिक स्थिति आपके परिवार और दोस्तों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।’
उद्धव की शिवसेना ने भी दिया साथ
इस बीच, उद्धव ठाकरे की शिवसेना कैंप की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कड़ा रुख अपनाया और पूनम कौर का बचाव किया। उन्होंने कहा, “यदि आपका मतलब यह है कि महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है तो न केवल पंडित नेहरू का बल्कि बाबासाहेब अंबेडकर का और तमात स्वतंत्रता सेनानियों का समान भारत के सपने को भी साकार किया जाएगा। कृपया बैठ जाएं।”
एक्ट्रेस पूनम कौर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं और राहुल गांधी के साथ चलीं। अभिनेत्री ने लिखा, “महिलाओं के प्रति उनकी चिंता, सम्मान और सुरक्षात्मक स्वभाव कुछ ऐसा है जो मेरे दिल को छू गया। मैं बुनकरों की टीम के साथ राहुल गांधी को बुनकरों के मुद्दों पर बात करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।”