टी20 विश्व कप : स्टॉयनिस की तूफानी पारी से मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी, श्रीलंका 7 विकेट से परास्त
पर्थ, 25 अक्टूबर। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों स्तब्ध गत चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां पर्थ स्टेडियम में मार्कस स्टॉयनिस के तूफानी पचासे (नाबाद 59 रन, 18 गेंद, छह छक्के, चार चौके) से शानदार वापसी की और सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में क्वालीफायर श्रीलंका को 21 गेंदों के रहते सात विकेट से हराकर अपना खाता खोल लिया।
A sensational fifty from Marcus Stoinis powers Australia to a spectacular win 👊🏻#AUSvSL | #T20WorldCup | 📝: https://t.co/cwIkvUCvbM pic.twitter.com/HYN0mSCUOx
— ICC (@ICC) October 25, 2022
सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंका ने छह विकेट पर 157 रन बनाए थे। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टॉयनिस व कप्तान एरोन फिंच (नाबाद 31 रन, 42 गेंद, एक छक्का) की अटूट भागीदारी से 16.3 ओवरों में तीन विकेट पर 158 रन बना लिए।
पहली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक में चौथे स्थान पर
छह टीमों के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया की यह दो मैचों में पहली जीत थी जबकि श्रीलंका की दो मैचों में यह पहली पराजय थी। उसने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था। अब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो अंक हैं। लेकिन इनमें न्यूजीलैंड व इंग्लैंड ने एक-एक मैच ही खेला है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान व आयरलैंड का खाता नहीं खुला है।
The joint-second-fastest fifty in the men's T20 World Cup 💥
Outstanding innings from Marcus Stoinis 🙌🏻#AUSvSL | #T20WorldCup pic.twitter.com/rRIHMeooVw
— ICC (@ICC) October 25, 2022
स्टॉयनिस व फिंच के बीच 25 गेंदों पर अटूट 69 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया ने सतर्क शुरुआत की और डेविड वार्नर (11), मिचेल मार्श (18) के लौटने के बाद नौवें ओवर में 60 रन बने थे। ग्लेन मैक्सवेल (23 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने रफ्तार पकड़ी तो 13वें ओवर में 89 के योग पर वह भी लौट गए।
मार्कस ने जड़ा दूसरा तीव्रतम पचासा
लेकिन कप्तान फिंच का साथ देने आए स्टॉयनिस ने उतरते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। इस क्रम में मार्कस ने टी20 विश्व कप में न सिर्फ संयुक्त रूप से दूसरी तीव्रतम फिफ्टी पूरी की वरन फिंच के साथ मिलकर सिर्फ 25 गेंदों पर अटूट 69 रनों की भागीदारी से दल की आसान जीत पक्की कर दी।
इसके पूर्व श्रीलंकाई पारी में एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला। हालांकि ओपनर पथुम निसांका (40 रन, 45 गेंद, दो चौके), चरिथ असलांका (नाबाद 38 रन, 25 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व धनंजय डीसिल्वा (26 रन, 23 गेंद, तीन चौके) ही 20 ने उपयोगी पारियां खेली। इनमें निसांका और डीसिल्वा के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों पर 69 रनों की भागीदारी भी हुई। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 23 अतिरिक्त रन दिए, जिससे श्रीलंकाई स्कोर 150 के पार जा पहुंचा।