1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टी20 विश्व कप : श्रीलंका व नीदरलैंड्स को सुपर 12 का टिकट, यूएई ने बिगाड़ा नामीबिया का खेल
टी20 विश्व कप : श्रीलंका व नीदरलैंड्स को सुपर 12 का टिकट, यूएई ने बिगाड़ा नामीबिया का खेल

टी20 विश्व कप : श्रीलंका व नीदरलैंड्स को सुपर 12 का टिकट, यूएई ने बिगाड़ा नामीबिया का खेल

0
Social Share

साउथ जिलॉन्ग (विक्टोरिया), 20 अक्टूबर। एशिया कप चैंपियन श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने गुरुवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर 12 का टिकट हासिल कर लिया। लेकिन प्रथम दौर के ग्रुप ए में पहले ही दिन श्रीलंका पर उलटफेरभरी जीत से सनसनी फैलाने वाले नामीबिया का खेल बिगड़ गया, जिसे इस ग्रुप के अंतिम लीग मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हाथों पराजय झेलनी पड़ी।

जीएमएचबीए ग्राउंड पर दिन के पहले मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रनों से हराकर सबसे पहले सुपर 12 का टिकट पाया। उसने ग्रुप में तीन मैचों से दो जीत के सहारे चार अंक बटोरे। वहीं तीन मैचों में पहली हार के बाद नीदरैंड्स की टीम चार अंकों के बावजूद अधर में लटकी थी और उसे यूएई बनाम नामीबिया मुकाबले के परिणाम का इंतजार था।

यूएई की टी20 विश्व कप इतिहास में पहली जीत

नामीबिया को सुपर 12 में प्रवेश के लिए सिर्फ जीत का इंतजार था क्योंकि उसका नेट रन रेट श्रीलंका व नीदरलैंड्स के मुकाबले काफी बेहतर था। फिलहाल पहले दोनों मैच गंवाने वाले यूएई ने सात रनों की जीत से नामीबिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और नीदलैंड्स की राह आसान हो गई। नामीबिया (दो अंक) व टी20 विश्व कप इतिहास में पहली जीत दर्ज करने वाले यूएई (दो अंक) को क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रहकर बाहर होना पड़ा।

श्रीलंका की जीत में मेंडिस का तूफानी अर्धशतक

मुकाबलों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस के तूफानी अर्धशतक (79 रन, 44 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) वल असलांका की उपयोगी पारी (31) के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में डच टीम ओपनर मैक्स ओडोड के नाबाद अर्धशतकीय प्रयास (71 रन, 53 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के बावजूद नौ विकेट पर 146 रनों तक पहुंच सकी। वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। मेंडिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

मुहम्मद वसीम के हरफनमौला खेेल के सामने पस्त हुआ नामीबिया

रात्रिकालीन मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर मुहम्मद वसीम के अर्धशतक (50 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) और अंतिम क्षणों में कप्तान चुंडंगापोइल रिजवान (नाबाद 43 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व बासिल हमीद (25 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की आक्रामक पारियों से तीन विकेट पर 148 रन बनाए।

जवाब में नामीबियाई टीम डेविड वाइस (55 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व रूबेन ट्रम्पेलमान (25 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की कोशिशों के बावजूद आठ विकेट पर 141 रनों तक जाकर ठहर गई। नामीबिया को अंतिम 12 गेंदों पर 20 व अंतिम छह गेंदों पर 14 रनों की दरकार थी। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार ले उड़े वसीम के अंतिम ओवर में सिर्फ सात रन दिए और डेविड का विकेट भी निकाल दिया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code