‘आप’ की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया हिरासत में, पीएम मोदी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को दावा किया है कि पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर में इटालिया ने खुद ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग उन्हें जेल में डालने की धमकी दे रही है, जिसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट करते हुए कहा कि पूरी भाजाप गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है?
पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है? https://t.co/s8TZnAZfXc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 13, 2022
पार्टी के अनुसार दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर गई है। गोपाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें तलब किया था। पीएम पर टिप्पणी के बाद से भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रही है।
गोपाल इटालिया सरदार पटेल का वंशज है, तुम्हारी जेल से नहीं डरता#ISupportGopalItalia pic.twitter.com/xrBIu32vR8
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 13, 2022
इटालिया ने ट्वीट में कहा, ‘मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवाय दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे हैं।’
वहीं ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने एनसीडब्ल्यू (राष्ट्रीय महिला आयोग) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एनसीडब्ल्यू ने आज गोपाल इटालिया को एक वीडियो के सिलसिले में तलब किया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया था।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन लोगों ने गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया है, वे नहीं जानते कि कैसे स्कूलों की स्थिति ठीक की जाए। 27 सालों में ये लोग स्कूल की स्थिति ठीक नहीं कर पाए। इटालिया उस पार्टी से जुड़े हुए हैं, जो शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा कि BJP के हर एक जुल्म का जवाब इन्क़लाब होगा।