मोढेरा देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित, पीएम मोदी ने गुजरात में 3900 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया
अहमदाबाद, 9 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया। विधानसभा चुनाव से पहले गृह राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए पीएम मोदी ने मोढेरा के मोधेश्वरी माता मंदिर में पूजा की और फिर करीब 3,900 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा में कहा कि आज मोढेरा के लिए, मेहसाणा के लिए और पूरे नॉर्थ गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली, पानी से लेकर रोड, रेल तक, डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
‘कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है‘
उन्होंने कहा, ‘बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम को लेकर, मोढेरा को लेकर पूरे देश में चर्चा चल पड़ी है। कोई कहता है कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है। आज सपना सिद्ध होता देख रहे हैं।’
पीएम ने कहा कि अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी। केंद्र सरकार ये प्रयास कर रही है कि अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं और किसान अपने खेतों में बिजली पैदा करें। देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है।
मोढेरा अपनी पौराणिकता के साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस मोढेरा को सदियों पहले मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया, जिस मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार हुए, वो मोढेरा अब अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है। गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है, वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है।
PM Shri @narendramodi visits Surya Mandir in Modhera, Gujarat. https://t.co/RxhhW7aaEw
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) October 9, 2022
3 दिनों में कुल 14,600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ व शिलान्यास
पीएम मोदी तीन दिनों के भीतर गुजरात में 14,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करने के साथ ही विभिन्न जनसभाओं में शामिल होंगे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री सोमवार को भरूच जिले के आमोद में होंगे, जहां वह 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
।। સુસ્વાગતમ્ ।।
ગુજરાતના પ્રવાસે પધારેલા માન. પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi નું અમદાવાદ એરપોર્ટ ખાતે માનનીય રાજ્યપાલ શ્રી @ADevvrat જી, મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp તથા પ્રદેશ અધ્યક્ષ શ્રી @CRPaatil દ્વારા ભાવભર્યું સ્વાગત કરવામાં આવ્યું. #SuryaGram_Modhera#Bjp4Gujarat pic.twitter.com/7dVxe89KCa
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) October 9, 2022
प्रधानमंत्री सोमवार को ही अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए बनाए गए शैक्षिक परिसर ‘मोदी शैक्षिक संकुल’ के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे। यह परियोजना छात्रों को समग्र विकास के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। बयान के अनुसार सोमवार शाम को पीएम मोदी जामनगर में 1,460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वह मंगलवार को राजकोट जिले के जामकंदोरना में एक सभा को संबोधित करेंगे।